Andhra Pradesh: हॉस्टल में दलित नाबालिग पर अत्याचार, छह आरोपी सलाखों के पीछे

Crime news, Karnataka news
Source: Google

Dalit minor tortured in hostel: हाल ही में आंध्र प्रदेश पलनाडु जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित नाबालिग बच्चे के साथ हॉस्टल के कुछ लोगों ने कुकर्म किया है. दलित बच्चे को बिजली के झटके दिए गए है. जब इस बात का पता पीड़ित के  परिवारों वालो को चला तो उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करके छह आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: दो प्रधानों की लड़ाई में फंसी दलित बस्ती, 500 लोगों की जिंदगी खतरे में

दलित नाबालिक बच्चे को दिए बिजली के झटके

बीते दिन दलित उत्पीड़न का मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया जहां छात्रावास (Hostel) में दलित नाबालिक (Dalit Minor) बच्चे को बिजली के झटके देने के मामले से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है. दरअसल, ये घटना आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले की है, जहां के सरकारी बीसी कल्याण छात्रावास में दलित नाबालिग छात्र को बिजली के झटके देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए छात्रावास से ही 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए लोगों में 2 लोग बाहरी है और जबकि बाकि के छात्रावास (Hostel) के ही रहने वाले हैं. इन आरोपियों में एक नाबालिक छात्र भी है. दलित नाबालिक को बिजली का झटका देने का मामला 7 अगस्त का है लेकिन वीडियो की जानकारी 9 अगस्त को मिली थी. वहीं, इस मामले में गिरफ्तार नाबालिग आरोपी को 22 अगस्त तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में रखने का आदेश दिया गया है तो वहीं बाकियों पर फैसला आना अभी बाकि है.

एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज

इसके अलवा डीएसपी पी. जगदीश के बताया ये मसला असल में प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जहां पीड़ित दलित छात्र का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसे लेकर लगातार उसे धमकाया जा रहा था. लेकिन जब पीड़ित नहीं माना तो उसे योजना बना कर छात्रावास में प्रताड़ित किया गया. आपको बता दें,  इस मामले को एससी-एसटी एक्ट (SC-ST) के तहत दर्ज किया गया है और साथ ही बीएनएस (BNS) की धाराएं लगाई गई है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों पर कब फैसला सुनाया जाता है.

और पढ़े: जमीन विवाद को लेकर मैनपुरी में दलित परिवार पर हमला, पुलिस से कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *