Banda, Uttar Pradesh: हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाली खबर सामने ई है जहाँ एक दलित महिला के घर में घुस के उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गयी है. जैसी ही महिला ने युवती ने शोर माचाया तो आस-पास के लोगो ने आरोपी को पकड़ लिया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Rajasthan: दलित परिवार की जमीन पर जबरन चलाया ट्रैक्टर, मारपीट-अभद्रता करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट
दलित युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश
यूपी में दिन प्रतिदिन दलितों की स्थिति बदतर होती जा रही है. न तो दलित महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही दलित बच्चियां सुरक्षित हैं. उत्तर प्रदेश प्रशासन की नाक के नीचे हर दिन दलितों को कुचला जा रहा है. यहां तक कि प्रशासन के लोग भी दलितों की स्थिति सुधारने के बजाए उन्हें अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा का है. जहां, एक दलित महिला को उसके ही घर में यौन उत्पीड़न के प्रयास में निशाना बनाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बांदा में पैलानी के अलोना गांव का युवक संदीप सिंह मटौंध थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब पांच बजे दलित युवती के घर के पीछे से चुपके से घुस गया. जैसे ही दलित युवती ने किसी के कदमों की आवाज सुनी तो उसने उसे बताने के लिए आवाज लगाई, लेकिन आरोपी ने पीछे से उसका मुंह पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा. किसी तरह युवती ने अपने आप को उससे छुड़ाकर भाग निकली और चिलाने लगी तो युवती के पिता जाग गए और आरोपी युवक को घेरकर पकड़ लिया.
और पढ़े: उधार अंडे नहीं दिए तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दलित परिवार पर दबंगों का कहर एक की हालत गंभीर
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज
जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी को अपने साथ ले गई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) और एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) की अन्य धाराओं (Sections) के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलवा पुलिस प्रभारी ने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी.
आपको बता दें, समाज में ऐसी घटनाएं सभी व्यक्तियों, विशेष रूप से कमजोर समुदायों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सतर्कता और कड़े उपायों की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित करती हैं.