Ballia News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां एक मैरिज हॉल में दलितों की शादी में कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने दलित बारातियों की पिटाई की, उन्हें लोहे की रॉड से मारा और जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है।
दबंगों ने मैरिज हॉल में घुसकर बारातियों को पीटा
भारत में दलितों पर हर दिन अत्याचार होते हैं। उनके साथ हर दिन मारपीट की जाती है। उनके सिर मुंडवा दिए जाते हैं। उन्हें परेशान किया जाता है। कुछ जातिवादी गुंडों ने बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट की। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां गुरुवार रात स्वयंवर पैलेस मैरिज हॉल में आयोजित एक दलित परिवार के शादी समारोह में गुंडों ने उत्पात मचाया। बारातियों और घरातियों पर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और पाइप से हमला किया गया। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थनीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
15 से 20 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन के भाई राघवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि 30 मई की रात करीब साढ़े दस बजे रसड़ा स्थित स्वयंवर पैलेस में उसकी बहन का विवाह समारोह चल रहा था। द्वारपूजा के दौरान मल्लाह टोली, रसड़ा निवासी अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल साहनी और अखिलेश साहनी अपने 15-20 साथियों के साथ वहां पहुंचे और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अचानक हमला कर दिया। हमले में उसके चचेरे भाई अजय कुमार और बाराती अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वही घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं, वहीं पुलिस ने चार नामजद समेत 15 से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार का आरोप
इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल, घड़ी, पैसे और सोने के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। वही घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर रसड़ा कोतवाली एसएचओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।