Bihar Crime: दलित विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती तीन आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Dalit girl raped, Kushinagar latest news
Source: Google

Bihar crime: हाल ही में बिहार (Bihar) में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दलित विधवा महिला के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया. महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. इस जघन्य अपराध ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है और कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस जहां आरोपियों की तलाश कर रही है, वहीं पीड़िता के लिए न्याय की मांग तेज हो गई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: 24 घंटे में दलितों के साथ हुई सनसनीखेज घटनाएं: प्रयागराज हिंसा पर पुलिस की साजिश का प्रर्दाफाश, भीम आर्मी को किया गया बदनाम!

दलित विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बिहारदलित (Bihar) में दलित उत्पीड़न (Dalit persecution) की खबरें नई नहीं है. सुप्त सरकार और भ्रष्ट प्रशासन पर दशकों से सवाल उठ रहे हैं. दलितों की जमीन पर कब्जा करने की बात हो या कुर्सी पर बैठने पर उनकी पिटाई का मामला. बिहार में दलितों के साथ यह दशकों से होता आ रहा है. ग्रामीण इलाकों में हालात और भी ज्यादा भयावह है. हालिया मामला बिहार की राजधानी पटना (Patna) से मात्र 100 किलो मीटर दूर स्थित गया (Gaya) से सामने आया है. वैसे तो दलितों के हाथों का पानी भी मनुवादियों को गंवारा नहीं रहा है लेकिन मनुवादी वहशी दरिंदे, न तो जात देखते है और न ही स्थिति.. दरअसल, बिहार के गया जिला में एक दलित विधवा के साथ हुई हैवानियत ने सबको झकझोर कर रख दिया।

यह मामला बांके बाजार (Banke Bazar) के विनोबा नगर (Vinobnagar) का है, जहां एक दलित विधवा औरत रात के अंधेरे में अपनी 6 साल की बेटी को शौच के लिए बाहर लेकर जा रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने महिला को दबोचा लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. महिला इस हैवानियत को सह नहीं सकी और वो बेहोश हो गई. जिसके बाद बलात्कारियों ने महिला को खेतों में मरने के लिए छोड़ दिया और फरार हो गए.

और पढ़े: न्याय की मांग: दलित मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला, हाथ बंधे होने पर भी आत्महत्या मानने पर विरोध

पीड़िता को मेडिकल कॉलेज में काराया भर्ती

बेहोशी की हालत में महिला को मगध मेडिकल कॉलेज (Magadh Medical College) में भर्ती कराया गया. इस मामले में गांव में ही रहने वाले 3 लोगों के नाम सामने आये हैं. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है, प्रशासन अभी जांच करने की बात कर रहा है. दलित महिला की 6 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ या वो कहां है, इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *