Gonda news: बीते दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) से कल एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित लड़की का अर्धनग्न शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारें में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: भीम आर्मी कार्यकर्ता पर हमला वार्ड नंबर 5 के लोगों पर आरोप, नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर हुआ हमला
दलित किशोरी का अर्धनग्न शव मिला
दलित महिलाओं पर अत्याचार, मारपीट, यातना और बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इन पर न तो कोई गौर कर रहा है और न ही इन पर किसी तरह की रोक लगाई जा रही है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब किसी दलित महिला से जुडी कोई खबर सामने नहीं आती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा (Gonda) जिले से है, जहां एक दलित किशोरी का अर्धनग्न शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ये घटना गोंडा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पूरे-ललक (Poore-lalak) गांव की है, जहां दलित किशोरी (Dalit teenager) ज्योति पासवान की अर्धनग्न लाश खेतों में मिली थी. जिसके बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार ज्योति के पिता पुजारी पासवान बताते हैं कि उनकी बेटी सुबह खेतों में गई थी लेकिन वो जब काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरु की गई. जहां धान के खेत में उसकी लाश बदहवास हालात में पाई गई. मृतक युवती के शरीर पर चोट के निशान थे, उसके गले में उसका दुपट्टा बांधा हुआ था. उसके कपड़े फटे हुए थे. परिजनों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
और पढ़े: दलित छात्रा की बेरहमी से हत्या के बाद शव को जलाया गया, चित्रदुर्गा में सनसनी
दुष्कर्म कर किशोरी की हत्या
शुरुआती जांच में अंदेशा है कि मृतका के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर इस बात की पुष्टि होगी…इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस के 5 टीमें लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य को जुटा लिए है. जांच के बाद ही कुछ भी साफ होगा. इसके अलवा उन्होने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जो कोई भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है, उन्हें पुलिस छोड़ेगी नहीं उन पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी. लेकिन इस घटना एक बार सरकार के कानून पर सवाल उठा दिए है.