अलवर में 11 वर्षीय दलित बच्चे से बर्बरता, दबंगों ने बेवजह पीटा और थूक चटवाया

Brutally beaten, Alwar news
Source: Google

Brutality with dalit child in Alwar: हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alawar) से एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहाँ दबंगों ने एक 11 साल के दलित लड़के की बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, उन्होंने दलित लड़के को थूक चाटने पर भी मजबूर किया. इतना ही नहीं, दबंगों ने लड़के को पीटा, उससे पैरों पर नाक रगड़वाई, उसे एक खेत में ले जाकर चाकू की नोक पर उसके कपड़े उतार दिए, उसके साथ बलात्कार किया और मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दलित बच्चे के साथ मारपीट

यह सच है कि दलित बच्चों पर अत्याचार और हमलों के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, और इन घटनाओं में मनुवादी सोच का प्रभाव साफ़ देखा जा सकता है.इन मामलों में अपराधियों को क़ानून का ज़रा भी डर नहीं है, जिसके कारण समाज का सबसे कमज़ोर वर्ग, यानी दलित बच्चे, लगातार हिंसा और भेदभाव का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है. जहाँ एक 11 वर्षीय दलित युवक के साथ मनुवादियों ने बेरहमी से मारपीट कर उसे थूक चाटने को मजबूर किया.

घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार

दरअसल, यह घटना अलवर के खेरली गाँव की है. जहाँ गाँव के कुछ दबंगों ने शराब के नशे में एक दलित बच्चे के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे थूक चटवाया. जब दबंगों का इससे भी मन नहीं भरा, तो वे नाबालिग बच्चे को बाजरे के खेत में ले गए और उसे धमकाते हुए चाकू की नोक पर उसके कपड़े उतरवा दिए. घटना की सूचना मिलते ही लड़के के परिवार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए, लेकिन तीनो दबंग बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.

बिना किसी वजह के बर्बरता

जिसके बाद पीड़ित के परिवार ने नजदीकी थाने में जाकर मामले की FIR दर्ज करवाई. वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार पीड़ित लड़के ने बताया कि उसके साथ बिना किसी वजह के बर्बरता की गई. जबकि उसका कोई कसूर भी नहीं था. आपको बता दें, इस घटना के बाद से बच्चा मानसिक तनाव में है. वही मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रभारी ने पीड़ित युवक के परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जयेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *