दलित परिवार पर अत्याचार? PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर प्रशासनिक कार्रवाई

Caste Discrimination, Fatehpur news
Source: Google

Bulldozer controversy: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur Distrisct) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित परिवार (Dalit Family) के घर पर बुलडोज़र चलाने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में लापरवाही के आरोप में एसडीएम (SDM) और पीसीएस (PCS) अधिकारी अर्चना अग्निहोत्री  (Archana Agnihotri) को निलंबित कर दिया गया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे विस्तार से बताते है.

Also Read: Pilibhit: मामूली विवाद में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

दलित विकलांग व्यक्ति का घर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आई है, जहां एक दिव्यांग दलित का घर तोड़ना SDM अर्चना अग्निहोत्री को बहुत भारी पड़ गया है. गौरतलब है कि 22 जुलाई को फतेहपुर के बरमतपुर गांव में महज 9 इंच जमीन को लेकर बिना नोटिस के SDM ने एक दलित विकलांग व्यक्ति अनिल कुमार का पूरा का पूरा घर ढहा दिया था. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और मामले को तूल पकड़ता देख कर योगी सरकार ने SDM अर्चना अग्निहोत्री को लापरवाही से काम करने को लेकर सस्पेंड कर दिया है.

बता दे कि दलित अनिल कुमार और उनकी पत्नी दोनों ही विकलांग हैं और उन्हें ये घर 1997 में समाजवादी सरकार के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिया गया था, जिसमें वो इतने सालों से रह रहे थे. लेकिन अचानक ग्राम समाज की जमीन के लिए चक रोड को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई कि उन्होंने चक रोड पर कब्जा कर रखा है, जिसके बाद एसडीएम ने बिना किसी जांच और नोटिस के उनके घर पर बुल्डोजर चलवा दिया. इतना ही नहीं, प्रशासन ने दलित परिवार को अपना जरूरी सामान भी निकालने का समय नहीं दिया.

Also Read: UP धर्मांतरण मामला: आगरा में धर्मांतरण मामले में तीन और गिरफ्तार, अब तक 14 गिरफ्तार

SDM को सस्पेंड कर जांच के आदेश

घर में मौजूद सामान, जरूरी दस्तावेज, खाने का राशन, बच्चों की कॉपी किताबें और उनकी बाइक भी घर ढहाने के दौरान मलबे में दब गई थी. देखते ही देखते इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया और बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी और समाजवादी पार्टी नेता सुशील दोषी ने इसे सरकार का अमानवीय कदम बताया और पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दी. मामले को तूल पकड़ता देख सीएम योगी ने SDM को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *