Chatra latest news: झारखंड (Jharkhand) के चतरा (Chatra) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दबंगों ने एक दलित के घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की, उनके सारे गहने लूट लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने घर में मौजूद महिला के साथ बलात्कार (Rape) करने की भी कोशिश की और एक छोटे बच्चे को जान से मारने की कोशिश भी की गयी है। सुचना मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज आरोपियों की जाँच में जुट गयी है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़े: छात्रा की हत्या पर भड़का ग्रामिणों गुस्सा, IG-DM ने किया मुआयना सपा MLA ने सरकार पर साधा निशाना
घर में घुस कर दलित परिवार से मारपीट
दलित उत्पीड़न के दिन-प्रतिदिन मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हर दिन अखबारों के कोने में खबर छपती है। पुलिस अपराधी को गिरफ्तार भी करती है। लेकिन फिर भी दबंग बेख़ौफ़ घूम रहे है। आखिर कब तक इस तरह कि घटनाये होती रही है? कब दलित उत्पीड़न मारपीट खत्म होती रहेगी…ऐसी ही एक दलित उत्पीड़न की एक खबर झारखंड से सामने आई है, जहां दबंगों ने जमीन पर मालिकाना हक जमाने के लिए एक दलित के घर में घुस कर पहले पूरे परिवार के साथ मारपीट की, फिर घर में लूटपाट करने के बाद घर को आग के हवाले कर दिया।
जमीन को हथियाने की कोशिश
दरअसल, यह घटना झारखंड के चतरा जिले के पथलगड्डा (Pathalgadda) थाना क्षेत्र के बोगासाडम गांव (Bogasadam Village) की है। जहां निवासी गिरधारी रजक ने पत्थलगडा थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता दीपू बैठा के नाम से 26 प्लॉट 3643 रकबा 10.4 एकड़ जमीन ऑनलाइन व कब्जा में है. इसी प्लॉट में उनका घर बना हुआ है। लेकिन पिछले कुछ समय से आरोपी उस जमीन को हथियाने की कोशिश कर रहे है। सोमवार को देर रात गांव के ही कृष्ण महतो, प्रीतम महतो, छठु महतो समेत 12 लोग उनके घर में कट्टा और तेजधार हथियार लेकर जबरन घुस आए। और मारपीट शुरू कर दी।
घर में मौजूद महिला के साथ बदसलूकी
छोटी बहु के साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की गई, वहीं छोटे बेटे को कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश की गई लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर जंगल की तरफ भाग गया। दबंगों ने घर में रखे तीन लाख नगद, जेवरात और मोबाइल फोन भी लूट लिया। वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया एसडीपीओ SDPO शुभम खंडेलवाल ने तुरंत मामले की संगीनता को समझते हुए आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। हालांकि उनकी तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।