Dalit student beaten: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती ज़िले (Basti district) में एक दलित छात्र की सरेआम बेरहमी से पिटाई का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ और हड़कंप मच गया. खबरों के मुताबिक, छात्र को बेल्ट, लात-घूंसों से पीटा गया और ऊंची जाति के कुछ लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस पर तुरंत कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बातते है.
और पढ़े: मिश्रवलिया में दलित परिवार पर हमला: कोर्ट के आदेश पर 7 पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में जहाँ एक ओर विज्ञान, तकनीक और विकास की नई ऊँचाइयों को छूने की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर समाज का एक बड़ा वर्ग, दलित समुदाय, आज भी हाशिये पर खड़ा है. सदियों से चली आ रही सामाजिक असमानता, छुआछूत और भेदभाव ने इस वर्ग को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरे घाव दिए हैं. हालाँकि संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही कहानी बयां करती है. दलितों के साथ कभी भी, कहीं भी मारपीट की जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ उंच जाति के दबंग युवक 12वीं कक्षा के दलित छात्र अभिषेक को घेरकर बुरी तरह पीट रहे हैं. कोई भी छात्र को बचाने की कोशिश करता नज़र नहीं आ रहा है, जिससे घटना की भयावहता और बढ़ जाती है. मारपीट की यह घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई, जो क़ानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. विडियो में साफ़ देखा जा रहा है पीड़ित युवक दर्द में तड़प रहा है. लेकिन उसके बचने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है.
बस्ती में खौफनाक वारदात! दलित छात्र को सरेआम बेल्ट-लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, सवर्णों पर गंभीर आरोपhttps://t.co/uCAmHVSdCc
— News Tak (@newstakofficial) July 18, 2025
और पढ़े: फर्रुखाबाद दुष्कर्म मामला: बंदूक की नोक पर दलित लड़की से दरिंदगी करने वाला पुलिसवाला निलंबित
लगाए गए आरोप और पुलिस की कार्रवाई
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल गया है, जिससे लोगों में भारी रोष है। यूज़र्स दलित लड़की के साथ हुई इस बर्बरता की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने से बस्ती पुलिस पर इस मामले का तुरंत संज्ञान लेने और दोषियों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया है. वही इस घटना को लेकर पीड़ित के पिता राजेश कुमार ने स्थनीय थाने में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. वही पुलिस प्रभारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर करही है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.