Dalit artist mistreated: हाल ही में कांग्रेस (Congress) शासित राज्य कर्नाटक (Karnataka) से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ मेहनताना मांगने पर एक दलित कलाकार के साथ बेहरमी से मारपीट की गयी इतना ही नहीं उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित भी किया गया. जिसके बाद पीड़ित दलित कलाकार ने इस मामले में स्थनीय थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: दलित युवक से मारपीट जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया, तीन लोगों पर एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज
दलित कलाकार के साथ मारपीट
कांग्रेस शोसित राज्य कर्नाटक से सामने आया है. जहां मेहनताना मांगने पर एक दलित कलाकार के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के मामले ने सनसनी मचा दी है. इस मामले में 55 साल के दलित कलाकार जोगिला सिद्धूराजू ने बेंगलुरु के एसजे पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. कन्नड़ और संस्कृति विभाग के निदेशक के. एम. गायत्री के खिलाफ मामला एससी-एसटी एक्टर और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सिद्धराजू के अनुसार, वह बीते तीन वर्षों से कलाकारों के एक समूह का रुका हुआ पारिश्रमिक दिलवाने के लिए निदेशक के कार्यालय गए थे.
शिकायत में कहा गया है कि बातचीत के दौरान जब निदेशक को उनकी जाति के बारे में पता चला तो माहौल बिगड़ गया. सिद्धराजू ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की चेतावनी दी तो गायत्री ने उन पर कंप्यूटर माउस पैड फेंका और उनके सहयोगी का मोबाइल फोन भी छीन लिया, जो इस घटना की रिकॉर्डिंग करने की कोशिश कर रहा था. शिकायत में यह भी कहा गया है कि निदेशक ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे, जिससे उन्हें अपमान और मानसिक पीड़ा हुई. फिलहाल इस मुद्दे में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कन्नड़ और संस्कृति विभाग के निदेशक के एम गायत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
और पढ़े: भारतीय न्याय संहिता की धारा 164: सेना के भगोड़ों को पनाह देना अपराध, क्या कहता है कानून?