Migration of Dalits: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) के मंडनपुर गांव (Mandanpur Village) से हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ गाँव में रहे दलित समुदाय पलायन (Dalit community migration) करने को मजबूर हैं. दरअसल पिछले कुछ समय से दबंगों द्वारा दलितों पर हो रहे यातना, छेड़छाड़, मारपीट, भेदभाव के कारण दलित समुदाय (Dalit community) के लोगो का जीना मुश्किल होता जा रहा है. जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस तुरंत करवाई करके मामले की जाँच में लग गयी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: 75 साल बाद गुजरात के आलवाडा गांव में टूटा भेदभाव, दलितों ने नाई की दुकान पर बाल कटवाकर रचा इतिहास
पलायन करने को मजबूर दलित परिवार
बीते दिन दलित उत्पीड़न की एक चौकाने वाली खबर उत्तर प्रदेश सामने आई है, जो दिन ब दिन दलितों के लिए यातनागृह बनता जा रहा है. सीएम योगी के उत्तम प्रदेश का तो नहीं कह सकते है लेकिन दलितों की स्थिति यहां इतनी खराब हो चुकी है कि वे पलायन करने को मजबूर है. जी हां, यूपी के कासगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई दलित परिवार अपना सामान लेकर अपना घर छोड़ कर पलायन करते दिख रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो कासगंज जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र (Dholna police station area) के मंडनपुर गांव (Mandanpur village) का है.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 187, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
सोशल मीडिया पर वायरल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पलायन को मजबूर दलित बताते हैं कि वहां रहने वाले यादवों ने उनका जीना हराम किया हुआ है. यादव दबंग गाहे बगाहे दलितों की बस्तियों में आते हैं और लोगों को परेशान करते हैं और उनकी बहू बेटियों के साथ छेड़खानी करते हैं. ऐसी स्थिति में वहां रहना बेहद मुश्किल है. वीडियो के वायरल होते ही वहां की पुलिस सक्रिय हो गई और तुरंत दलितो के बस्ती में जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी. साथ ही दलित परिवारों को समझाकर पलायन न करने के लिए कहा है.
वहीं गांव में दलितों की सुरक्षा के लिए और मौजूदा हालातों को देखते हुए फोर्स तैनात किया है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि ये केवल आपसी रंजिश का मामला है. हालांकि, सच्चाई क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है. अभी तक इस मसले पर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक ब्यान सामने नहीं आया है.