Mahoba News: महोबा में ठाकुरों की दादागिरी! दलित दूल्हा-दुल्हन को चप्पल पहनने पर रोका और की मारपीट

Mahoba News, Caste Discrimination
Source: Google

Mahoba News: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुंदेलखंड  क्षेत्र के महोबा (Mahoba) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दलित जोड़ा चप्पल पहनकर मंदिर के पास से गुजर रहा था, तभी ऊंची जाति के कुछ लोगों ने नवविवाहित जोड़े को परेशान किया। उनके साथ गाली-गलौज की गई और मारपीट भी की गई। आइए इस मामले की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

और पढ़े : Uttar Pradesh News: योगी के UP में गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने काट दिए दलित युवक के कान, शराब पीने के लिए लूट लिए पैसे

नवविवाहित दलित जोड़ा के साथ मारपीट

महोबा (Mahoba) में दलित दंपत्ति को चप्पल पहनने पर कथित रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट करने की घटना बेहद दुखद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना महोबा जिले (Mahoba district) के अजनार थाना क्षेत्र के मवैया गांव में हुई। बताया गया है कि जब नवविवाहित दलित दंपत्ति अपनी शादी के बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार आगे बढ़ रहे थे, तो ठाकुर समुदाय के कुछ लोगों ने उनके चप्पल पहनने पर आपत्ति जताई।

दरअसल, ठाकुर समुदाय के दिलीप ठाकुर, भूपत ठाकुर, जीतू ठाकुर और बिट्टू ठाकुर ने एक नवविवाहित जोड़े को रास्ते में रोक लिया। उन्होंने सड़क पर खाट डाल दी और कहा कि तुम ऊंची जाति के व्यक्ति के दरवाजे से चप्पल पहनकर कैसे गुजर सकते हो। जब सुनील ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। इस घटना में सुनील के परिवार के दो अन्य सदस्य अजय और कल्ला भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना यहीं नहीं रुकी बल्कि ठाकुरों ने नवविवाहित जोड़े को भी परेशान किया।

और पढ़े: Madhya Pradesh: सवर्णों ने दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका, पुलिस ने किया कुछ ऐसा कि होने लगी तारीफ

आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज

इस घटना के पश्चात पीड़ित परिवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बावजूद न ही उनका मेडिकल परीक्षण किया और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई। इसके बजाय, उन पर आपसी समझौता करने का दबाव डाला जा रहा है। जिसके बाद, सुनील ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई। इसके अतिरिक्त, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *