Prayagraj Violence: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ प्रयागराज में हुए बवाल के संबंध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad Conterversy) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया है और मुख्यमंत्री आवास के घेराव की चेतावनी दी है. आज़ाद ने भीम आर्मी का बचाव करते हुए कहा कि उनके संगठन का इस बवाल में कोई हाथ नहीं है, और उन्होंने पूरी घटना की CBI जांच की मांग की है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: मायावती का योगी सरकार पर हमला: 3500 दलित छात्रों की शिक्षा को लेकर जताई गहरी चिंता
चंद्रशेखर ने दी आंदोलन करने की चेतावनी
पिछले कुछ समय से भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद में विवादों में घिरे हुए है कभी उनपर किसी चीज आरोप लगा तो कभी रोहिणी घावरी, ने आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य चंद्रशेखर आजाद पर पिछले लंबे समय से आरोप लगाते आ रही हैं. चंद्रशेखर आजाद पर पिछड़े समाज की लड़कियों के उत्पीड़न के आरोप लगते नजर आ रहे हैं. स्वीटजरलैंड से पीएचडी करने वाली और आजाद के संघर्ष के दिनों में उनका साथ देने वाली वाल्मीकि समाज की लड़की डॉ रोहिणी घावरी ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर कई घिनौने और संगीन आरोप लगाए हैं.
वही अब बीते दिन चंद्रशेखर आज़ाद ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने “मनमाने ढंग से” कार्रवाई की और निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भीम आर्मी और उनके समर्थक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
बहुजन समाज के लोग चुप नहीं बैठेगें
दरअसल, सोमवार को चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह का भेदभाव हुआ तो इस बार आंदोलन कौशांबी, इलाहाबाद में नहीं बल्कि लखनऊ में होगा। हम अपने हर कार्यकर्ता की सुरक्षा करेंगे। अगर उनके साथ अत्याचार हुआ तो बहुजन समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे, सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा साहेब को मानने वाले कभी हिंसा का सहारा नहीं लेते, जैसे डॉ. भीम राव अंबेडकर भी कभी हिंसा में शामिल नहीं हुए।
और पढ़े: भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 153: शांतिपूर्ण विदेशी राज्यों के विरुद्ध युद्ध छेड़ने पर दंड
दोषी को मिले सख्त करवाई
जब मीडिया रिपोर्टर ने बताया कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें स्थानीय लोग पुलिस के साथ मिलकर पथराव कर रहे हैं. कई गाड़ियों को भी जला दिया गया है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वो कोई भी हो.