दलित छात्रा की बेरहमी से हत्या के बाद शव को जलाया गया, चित्रदुर्गा में सनसनी

Brutally murder, Chitradurga news
Source: Google

Chitradurga incident: हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) के चित्रादुर्गा जिले (Chitradurga) से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहाँ बीते मंगलवार को एक 20 वर्षीय दलित लड़की का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला। पीड़िता की पहचान राजकीय महिला प्रथम श्रेणी महाविद्यालय (Government Women’s First Class College) की बीए (B.A) द्वितीय वर्ष की छात्रा के रूप में हुई है. यह शव उसके लापता होने के दो दिन बाद मिला है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुयी है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़े: पड़ोसी के साथ झगड़ा पड़ा भारी, दंपति पर लगा दलित उत्पीड़न का आरोप दर्ज हुआ SC/ST ACT

दलित लड़की की नृशंस हत्या

दलित महिलाओ के साथ अत्यचार, छेड़खानी, मारपीट और हत्या के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है। रोजना कोई ना कोई ऐसी खबर सामने आज जाति जो दिलदहला देती है। ऐसा ही दलित उत्पीड़न की एक खबर कर्नाटक से आई है, जहां 20 साल की दलित बच्ची की हत्या कर उसे जलाने की खबर से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। इस मामले में मृतका के कथित प्रेमी चेतन को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं दलित संगठनों (Dalit Organisations) और भाजपा (BJP) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Indian Students Council) ने आरोप लगाया है कि दलित छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या करके उसे पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई।

मृतका छात्रा का अधजला शव एनएच-48 (NH 48) के पास गोनूर गांव (Gonur Village) के एक खाली प्लॉट में मिला। मृतका युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी चित्रदुर्गा के सरकारी महिला कॉलेज (Government Women’s College, Chitradurga) में बीए सेकेंड ईयर में पढ़ती थी औऱ वहीं हॉस्टल में रहती थी। 14 अगस्त को बच्ची अपने गांव हिरियूर तालुक (Hiriyur taluk) के कोवेरहट्टी गांव (Kooverhatti Village) जाने के लिए निकली थी लेकिन वो घर नहीं पहुंची। शाम को जिला अस्पताल की शवगृह में लड़की का शव मिला।

और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 191, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें

पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा

वही शव मिलने के बाद ये भी शक है की  युवती के साथ दुष्कर्म किया है। लेकिन  बलात्कार होने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, राज्य के योजना एवं सांख्यिकी मंत्री डी. सुधाकर ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके अलवा पुलिस अधिकारी ने मृतक युवती के परिवार को आश्वासन दिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा साथ ही सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *