उत्तर प्रदेश में दलितों से मारपीट: छह महीने बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, ग्राम प्रधान भी लगे आरोप

FIR Filed after court orders, Uttar pradesh
Source: Google

Dalit Assault Case in UP: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ बीते 6 महीने पहले बाइक निकले के चक्कर में 2 गुटों में विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ा की मारपीट तक पहुच गया था. लेकिन तब पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया था. जिसके बाद अब यानी 6 महीने बीत जाने के बाद कोर्ट के ऑर्डर्स पर गाँव प्रधान सहित 22 लोगो के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर

दलितों के साथ अत्यचार के मामले इस कदर बढ़ रहे है जैसे मानो दलित मनुष्य ही नहीं है. वो जानवर है कि जब चाहो जैसे मर्जी चाहो उसकी ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ कर लो. दलितों को आज भी समाज में उस नज़र से नहीं देखा जाता है जिस तरह से समाज में बाकि उंच जातिया रह रही है. दलितों को आज भी मनुवादी लोग अपने पैर की जुती ही समझते है और उनके साथ भेदभाव और मारपीट जैसे कृत्य को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला मथुरा से सामने आया है. जहाँ दलितों के साथ मारपीट हुयी थी और 6 महीने बाद FIR दर्ज की गयी है.

दरअसल यह घटना मथुरा के बेगमपुर गांव में 21 फरवरी की रात को हुई थी. गांव का रहने वाला अजीत जब अपनी बाइक से जा रहा था, तभी उसी गांव के ही हीरालाल और पोली भी अपनी बाइक लेकर रास्ते में आ गए. इसी बीच जब अजीत रास्ता देने लगा तो अचानक दोनों पक्षों में रास्ता देने को लेकर विवाद शुरू हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और फायरिंग भी होने लगी. लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका, अगले दिन यानी 22 फरवरी की सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और इस बार दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हो गए.

पुलिस ने नहीं किया किसी को गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी दबंगों ने हाथापाई की. उस वक्त पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन पुलिस ने इस घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं की. दलित पक्ष के धर्म सिंह का आरोप है कि 21 फरवरी को जब अजीत बाइक से उनके घर के सामने से गुजर रहा था तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उसके साथ मारपीट की.

जिसमें दलित पक्ष के कई लोग घायल भी हुए. आपको बता दें, धर्म सिंह ने इस मामले में शिकायत के आधार पर मथुरा कोर्ट में अर्जी भी दी थी. जिसके बाद बीते रविवार को पुलिस ने बेगमपुर के ग्राम प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. इसके अलावा सीओ (CEO) आशीष शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *