Dalit-Ati Pichda Samman Samaroh: हाल ही में बिहार से एक खबर आई है जहाँ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 8 अगस्त को खगड़िया में दलित एवं अति पिछड़ा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलितों और अति पिछड़ों (Dalits and backward classes) को सम्मानित करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में RJD के प्रदेश अध्यक्ष राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव शामिल होंगे। तो चलिए आपको इस लेख में दलित एवं अति पिछड़ा सम्मान समारोह के बारे में विस्तार से बताते हैं।
राजद कार्यालय में बैठक
आने वाले कुछ महीनो में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर सभी चुनाव पार्टिया अपने-अपने कार्यभार में लगी हुई है और दलित वोट को साधने की कोशिश कर रही है। दरअसल सदियों से है ही दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव होता आया है। कभी उनके साथ समाज में अत्यचार किया जाता है तो कभी उनके हक को मार दिया जाता है। यहाँ तक दलितों को वोट देने का अधिकार भी नहीं था। आज समय बदलने के बाद भी दलित वोट नहीं दे पाते है. इसका एक बड़ा कारण यह है की निर्वाचन इलाके की वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं होता है।
जिसे लेकर हाल ही में बिहार के खगड़िया में राजद कार्यालय में बैठक हुई जिसमे दलित, अति पिछड़ा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर बात हुई , जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की। बैठक में जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया शामिल हुए। वही जिलाध्यक्ष ने बताया कि आठ अगस्त को रहीमपुर एनएच 31 रिसॉर्ट में दलित, अति पिछड़ा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान जिले के सभी बूथों से जानकारी ली जाएगी।
समरोह में कौन कौन होगा शामिल
वही सभी मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट रोल में आया है या नहीं। यह जानकारी लेकर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी मृत व्यक्ति या स्थायी रूप से पलायन कर चुके व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में आ गया है, तो उसे बीएलओ से संपर्क कर हटाया जाएगा। जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं आया है, उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा।
आपको बता दें, चुनाव आयोग द्वारा नाम जोड़ने व हटाने का समय 1 से 30 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। जिसमे जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने बताया कि दलित, अति पिछड़ा सम्मान समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल मौजूद रहेंगे। राजद नेता अबू मोहम्मद उर्फ गूदर सेठ, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष नरेश बादल, प्रमोद यादव, कैलाशचंद्र यादव, कुमारी बेबी रानी, जिला महासचिव सह मानसी उप मुख्य पार्षद पप्पू सुमन, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार इसके अलवा जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, आदि मौजूद थे।