दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कीं गांव न छोड़ने पर दलित पर धारदार हथियार से किया हमला, काट दीं उंगलियां

Rampur news, Caste discrimination with Dalit community
Source: Google

Rampur Crime news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) से दिल दहलाने वाला सामने आया है. जहाँ मुलिस्म समुदाय के दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए गांव न छोड़ने पर दलित पर धारदार हथियार से हमला किया इतना ही नहीं उन्होंने दलित व्यक्ति की उंगलियां काट दी. वही उसे जातिसूचक शब्द कहकर भी अपमानित किया. पीड़ित दलित ने इस मामले की शिकायत स्थनीय दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: Mainpuri news: दलित दंपत्ति के साथ मारपीट की सारी हदें पार, कनपटी पर बंदूक तानकर पिलाया गया पेशाब

दलित परिवारों के घरों पर पलायन के पोस्टर 

उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न (Dalit persecution) के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन उत्तर प्रदेश में दलित के साथ अत्याचार की खबरे सोशल मीडिया और अखबारों में छपती है. लेकिन मनुवादियों पर कुछ फर्क नहीं पड़ता है. अब इसमें मुस्लिम समुदाय भी शामिल होता जा रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश की इटवा में दलित की बारात पर कुछ मुलिस्म समुदाय के लोगो ने हमला कर दिया था. वही अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में दलितों के पलायन (Migration of Dalits) से जुड़ी तमाम मीडिया रिपोर्ट्स देखने को मिली थी. जनवरी 2025 में मुस्लिम बहुल गांव दाऊदपुर (Dawoodpur is a Muslim majority village) से भी ऐसा ही मामला आया था, जहां 20 दलित परिवारों (Dalit Family) के घरों पर पलायन के पोस्टर देखने को मिले थे. अब रामपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. रामपुर (Rampur) के कुछ इलाकों में मुस्लिमों का प्रभाव ऐसा है कि वे लगातार दलितों पर गांव (Dalits village) छोड़ने का दबाव बनाते नजर आ रहे हैं.

और पढ़े: धर्म परिवर्तन के बाद भी जारी रही जातिगत भेदभाव की पीड़ा: आयोग ने जांच से किया इनकार

गांव न छोड़ने पर दलित पर धारदार हथियार से हमला

दलितों ने उनकी धमकियों पर ध्यान नहीं दिया तो एक इन कट्टरपंथियों ने धारदार हथियार से दलित व्यक्ति की उंगलियां काट दी. पीड़ित दलित व्यक्ति का नाम विनोद है, जो कि जिठानियां सराय गांव (Jithanian Sarai Village) का रहने वाला है. इतना ही नहीं, मुस्लिमों ने दलितों समाज को जातिसूचक गालियां देते हुए गांव छोड़ कर चले जाने की धमकी दी है. दबंग मुस्लिमों ने कहा है कि अगर दलित गांव छोड़कर नहीं जाते तो वे सभी को जान से मार देंगे.

जिसके बाद पीड़ित दलित युवक विनोद ने इस मामले की शिकायत स्थनीय थाने में जाकर दर्ज करवाई. जहाँ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में राशिद खां, राजा और मानू के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस तीनो की तलाश कर रही है, फिलहाल तीनों फरार हैं. वही पुलिस अधिकारी ने विनोद को आश्वासन दिया जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सख्त करवाई की जाएगी. आपको बता दें, इस घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *