Dalit couple mistreated: हाल ही में उत्तर प्रदेश के जालौन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहाँ एक दलित दंपति के साथ मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
दलित दंपति के साथ मारपीट और बदसलूकी
देश में ज इतने बदलवा हो गए लेकिन फिर भी समाज में दलित आज भी उसी हाल में जी जैसे पहले थे. उनके साथ कोई नए बदलाव नहीं हुए है. उनक आज भी मनुवादी सोच का सामना करना पढता है. मनुवादी आज भी उनके साथ भेदभाव, अत्यचार, मारपीट करते है. दलितों को आज भी उनके हक़ की लड़ाई लड़नी पड़ती है. हर रोज दलितों को लेकर खबर सामने आती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जालौन से सामने आया है. जहाँ एक दलित दम्पंती के गाँव के दबंगों ने बेहरमी से मारपीट करी है.
दरअसल बीते दो माह पूर्व पिता-पुत्र ने दलित दंपत्ति के घर में घुसकर महिला को बुरी नीयत से पकड़ लिया और जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित दम्पति के घर का सारा सामान भी तोड़ दिया. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की शिकायत स्थनीय थाने जाकर पुलिस से की. लेकिन कई दिन बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. वही इस घटना को लेकर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित दम्पंती का आरोप
इस घटना को लेकर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि 20 मई को वह अपने रिश्तेदारों के घर से घर लौटी थी. शाम करीब पांच बजे वह घर के बाहर कपड़े धो रही थी. तभी मोहल्ले के ही शकील और उसका बेटा सबी खां वहां आ गए और गाली-गलौज करके उसे अपमानित करने लगे. जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने महिला को खीच कर घर के अंदर ले जाकर जमीन पर पटक दिया. लोहे की रॉड और डंडों से पीटकर घायल कर दिया. जब उसने भागने की कोशिश की तो उसके कपड़े फाड़ दिए, जिससे उसकी लज्जा भंग हुई.
इसी बीच बचाव के महिला का पति घर आया और उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के बाद घर में रखा करीब पांच हजार रुपये का सामान तोड़कर नष्ट कर दिया. उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस और एसपी से भी की. लेकिन न तो उसका मेडिकल कराया गया और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई. जिसके बाद वह कोर्ट गई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शकील और सबी खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सीओ शैलेंद्र बाजपेयी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.