उधार अंडे नहीं दिए तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दलित परिवार पर दबंगों का कहर एक की हालत गंभीर

Brutally Beaten, Ghaziabad news
Source: Google

Ghaziabad news: हाल ही में  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दलित परिवार (Dalit family) को उधार अंडे न देने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। परिवार ने जब उधार अंडे देने से मना किया तो दबंगों ने दलित परिवार के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस मारपीट में परिवार के एक सदस्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव की है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: Bulandshahr: 17 करोड़ के इंजेक्शन के लिए PM मोदी से लगाई गुहार, बुलंदशहर का गरीब दलित परिवार परेशान

उधार के पैसे मांगे तो कर दी पिटाई

दलितों से जुडी खबर हर पल सामने आती रहती है कभी उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. तो कभी कही कुछ ऐसी ही एक खबर खबर के बारे में आपको बताते है मीडिया. दरअसल  मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, दलित परिवार अंडे बेचकर अपना गुजारा करता है. गुरुवार शाम कुछ दबंग उनके पास अंडे लेने आए और उधार अंडे देने को कहा परिवार ने जब उधार देने से मना किया, तो दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

बता दें, दलित दुकानदार धीरज कुमार को उधार के पैसे मांगना बहुत भरी पड़ गया. सुल्तानपुर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स की कुछ लोग बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. जिस आदमी को पीटा जा रहा है वो दलित समाज से है और जो पीट रहा है वो यादव समाज से है. दरअसल, मार खाने वाले दलित शख्स को केवल इस लिए पीटा गया क्योंकि उसकी अंडे की दुकान थी और उसने उधार देने से इनकार कर दिया था.

और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 157, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें

जानें से मारने की धमकी

दलित दुकानदार ने उधार के अपने पिछले पैसे की मांग की जो कि बिल्कुल जायज भी था. लेकिन जातिवाद की पट्टी आंखों पर बांधकर यादव उस दलित पर टूट पड़े. उन्हें न सिर्फ जातिसूचक गालियां दीं बल्कि दुकान में घुसकर हाकी, डंडों और फरसे से हमला कर दिया. सूरजभान यादव और विवेक यादव नामक अभियुक्तों ने उस दलित दुकानदार धीरज कुमार को दौड़ा दौड़ा कर मारा. बीच-बचाव करने पहुंचे धीरज के छोटे भाई शिवा गौतम और मां को भी नहीं बख्शा गया. घटना के बाद CO और भाजपा विधायक राजेश गौतम मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई की मांग की.

दबाव में आकर पुलिस ने FIR दर्ज की है. सूरजभान यादव, विवेक यादव, अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव और अन्य 8 अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो दुकान में आग लगा देंगे और जान से भी मार देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *