Shahjahanpur News: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर जिले के (Shahjahanpur district) जलालाबाद इलाके (Jalalabad area) के नगला नाथ गांव (Nagla Nath Village) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक दलित परिवार के सदस्यों के साथ उस समय मारपीट की गई जब वे सरकारी नल से पानी भरने गए थे। इस घटना में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शामिल थे और उन्होंने उन पर हमला कर दिया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है।
जानें क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के नगला नाथ गांव में कल एक दलित परिवार को सरकारी नल से पानी भरने से रोक दिया गया। इतना ही नहीं गांव के मुस्लिम परिवार ने उनके साथ मारपीट भी की, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर पीड़ित महिला रोली ने जलालाबाद थाने में तहरीर दी। रोली ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने सरकारी नल है। नल के पास ही असीर की पत्नी फातिमा अस्थाई मकान में रहती है।
पीड़िता ने बताया मुलिस्म परिवार से आने वाली फातिमा और उसके परिवार के लोग उन्हें पानी भरने से रोकते हैं। उनका कहना है कि वे पठान हैं और दलित समुदाय के लोगों के नल को छूने पर उनका धर्म नष्ट हो जाता है। वे लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं और इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में गांव के रहने वाले श्रीवश और यशोदा ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे अनुसूचित जाति के गरीब परिवार से हैं। उनके पास पानी भरने के लिए कोई दूसरा साधन नहीं है। लेकिन मुस्लिम परिवार से आने वाली फातिमा के परिवार के लोग उनसे झगड़ा करते हैं। जिसके कारण वे पानी नहीं भर पाते हैं। पीड़ितों ने आगे बताया कि हम सभी इससे तंग आ चुके हैं। बता दें, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी मुशीर, शकील और शरीफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करी है। इसके अलवा पीड़ितों ने पानी भरने पर रोक लगाने और जातिसूचक शब्द कहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच करने का आश्वासन दिया है।