Uttar Pradesh: हाल ही मे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में दलित किसान राम खिलाड़ी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वही तीसरे दिन सोमवार को मृतक का उसके घर से 400 मीटर दूर अंतिम संस्कार कर दिया गया। तो चलिए आपको इस लेख में आपको पूरा मामले के बारे मे बताते है।
Also Read: UP Crime: भदोही में दलित युवक की पत्थर मारकर हत्या, जांच जारी
जानें क्या है पूरा मामला?
दलितों की हत्या एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो भारत में लंबे समय से चली आ रही है। जाति आधारित भेदभाव और पूर्वाग्रह के कारण दलित समुदाय के लोग हिंसा, उत्पीड़न और भेदभाव का शिकार होते हैं। कुछ दिनों पहले सुल्तानपुर में एक दलित किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दरअसल, घटना शनिवार रात की है। आरोपी राम सजीवन वर्मा और उसके 4-5 साथी लड़की लादने का बहाना बनाकर राम खिलाड़ी और मोतीलाल को अपने साथ ले गए। तीन घंटे बाद गांववासी विनोद ने राम खिलाड़ी की हत्या की सूचना दी।