Vaishali crime news: हाल ही में बिहार के वैशाली से माम्वता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दलित मजदूरों दिहाड़ी मांगने पर दो महिलाओ की पिटाई कर दी, महिलाये गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद पीड़ित मजदूरो ने नजदीकी पुलिस ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Sonbhadra: धोखे का शिकार हुई दलित बेटी, मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर किया रेप, पुलिस ने दबोचा
दिहाड़ी मांगने पर दलित महिलाओ की पिटाई
बिहार में जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न की खबरें दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं. गरीब और मजबूर दलितों के साथ भेदभाव के तो तमाम मामले आपने देखे होंगे…इन्हें प्रताड़ित करने को तो मनुवादी अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं ऐसा ही एक मामला बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) इलाके में एक दिहाड़ी मजदूर द्वारा दलितों के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल, हाजीपुर (Hajipur) के बिद्दुपुर (Bidupur) से यह मामला सामने आया है, जहां एक दलित मजदूर अमन कुमार ने दो आम व्यापारी प्रेम लाल सिंह और अशोक सिंह पर आरोप लगाया है कि उन दोनो ने आम तोड़ने के लिए उसे काम पर रखा था, लेकिन काम हो जाने के बाद मजदूरी देने के बजाय गाली गलौज करने लगे.
जब उसने विरोध किया तो 5-6 लोगो को बुलाकर उन लोगो ने मारपीट शुरु कर दी. बीच बचाव करने पहुंचे अमन के परिवार वालों को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और दलित महिलाओं की भी पिटाई कर दी. मनुवादी दबंगों के इस हमले में अमन कुमार के साथ ही बीच बचाव करने आई दो दलित महिलाएं भी बुरी तरह से जख्मी हो गई है, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत स्थनीय ठाणे में जाकर दर्ज करवाई जहाँ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच बैठाई है.
और पढ़े: छतरपुर में दलित और आदिवासी सरपंचों की ग्राम पंचायतों में 50:50 फॉर्मूला
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही
उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और निम्नलिखित धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें, इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ रहे अत्याचारों को उजागर किया है. देखा जा सकता है कि आज भी दलितों पर अत्याचार, उनके साथ भेदभाव और उनके अधिकारों के हनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार के इतने सख्त नियमों के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. सरकार को इन सभी कृत्यों को रोकने के लिए सख्त और मजबूत कानून लागू करने होंगे.