दलित और राजपूत समुदाय के बीच हिंसक झड़प, भीम आर्मी के पहुंचने से बढ़ा विवाद

Maousta news, Caste discriminant
Source: Google

Dalit family assaulted: बीते रविवार के दिन गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी (Mussorie) थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दो परिवारों के बीच आपसी विवाद हो गया जिस कारण इलाके में जातिया तनाव फैला गया और ये इतना आगे तक बढ़ गया की दोनों परिवार एक दुसरे पर जामकर पथराव करने लगे जिसमे की लोग घयल हो गए हैं. किसी तरह मौके पर पहुची पुलिस ने ममाले को शांत करवाया और इलाके में पुलिस बल को तैनात करवाया हैं. साथ ही 8 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की गयी हैं. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

राजपूत और दलित समाज आमने सामने

दलित समुदाय (Dalit community) के अत्यचार ये तो जग जाहिर है कि आज भी उंच जाति के लोग दलितों के साथ अत्यचार करते है. उनके साथ भेदभाव, जोर जबरदस्ती, मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं मामूली सी बात पर भी उनकी जान ले ली जाती है. ऐसी ही दलित उत्पीड़न की एक खबर यूपी (U.P) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव (Masouta Village) से सामने आई है, जहाँ गाड़ी में टक्कर लगने को लेकर राजपूत और दलित समाज आमने सामने खड़ा हो गया.

दोनो पक्षों के बीच बुरी तरह से पथराव

दरअसल एक दलित युवक की बाइक की टक्कर एक राजपूत के कार से हो गई थी, जिससे कार में बैठे लोग गुस्सा हो गए और दलित युवक को थप्पड़ मार दिया. पीड़ित की मां ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने युवक की माँ के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों माँ-बेटे नजदीकी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाने गए थे. वही इस घटना से दलित समाज काफी भड़क गया, और दोनो पक्ष आमने सामने आ गया. दोनो पक्षों के बीच बुरी तरह से पथराव किया गया, तभी इस मौके पर बीते रविवार के दिन पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे भीम आर्मी (Bheem Army) के कार्यकर्ता भी दलित समाज के लिए खड़े हो गए.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस

जिससे मामला और गर्मा गया, और बीती शाम दोनों परिवार के बीच पथराव शुरू हो गया. हिंसा की खबर सुनकर पुलिस की टीम भी वहां पहुंची और मसूरी के कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त अमित सक्सेना के मुताबिक गांव में तनाव को कम करने के लिए पीएसी (PAC) और पुलिस की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है. वहीं मामले को एससी एसटी एक्ट (SC/ST ACT) समेत हिंसा, मारपीट जैसे कई संगीन धाराओं में दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब सबूत के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है. फिलहाल अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूरी जांच के बाद ही पुलिस आगे कुछ कहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *