Dalit youth murdered: हाल ही में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दलित युवक का शव मिला है, जिससे इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल है। मृतक का नाम शिवम कुमार सरोज बताया गया है। जानकारी के मुताबिक शिवम रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह रात तक वापस नहीं लौटा। आइए इस घटना की विस्तृत जानकारी आपके साथ साझा करते हैं।
और पढ़े: Andhra Pradesh: गांव में दलितों का बहिष्कार, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की हत्या
बीते दिन भदोही में दलित युवक की हत्या का दुखद मामला सामने आया है। जहाँ 19 वर्षीय शिवम सरोज का शव सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नहर के पास खेत में मिला। शव की हालत देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या ईंट से सिर कुचलकर की गई है। यह घटना औराई थाना क्षेत्र में हुई।
दरअसल, शिवम रविवार रात 8:30 बजे बिना कुछ खाए-पीए घर से निकला था। घर से निकलने के कुछ देर बाद ही शिवम के नंबर से उसके परिजनों को कॉल आया। फोन पर काफी शोर मचा, लेकिन शिवम ने कुछ नहीं कहा। जिसके बाद शिवम के परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन पूरी रात बीत जाने के बाद भी शिवम का पता नहीं चला और सुबह उसका शव घर से 500 मीटर दूर मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
और पढ़े: दलित दूल्हे की बारात पर दबंगों का हमला, दूधलाई में मची बर्बरता
पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक का शव
वही मौके पर पहुची पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक का शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर मिला। शव के कान के पास गंभीर चोट के निशान देखे गए। फोरेंसिक टीम ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट को जब्त कर लिया है।
इसके अलवा रिपोर्ट्स के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। मामले की जांच के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को भी कारण मानकर जांच कर रही है। इस सिलसिले में पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है।