Yogi’s minister taunts Akhilesh: हालिया खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दलितों को लेकर योगी सरकार (yogi government) के मंत्रियों और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच सियासी जुबानी जंग चल रही है। कई मौकों पर योगी सरकार के मंत्रियों ने अखिलेश यादव पर दलितों को “स्लीपर सेल” की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल से विधायक और योगी सरकार में मंत्री अनिल कुमार (Anil Kumar) ने आरोप लगते हुए सपा दलितों को अपना मोहरा बना रही हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 211, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
दलितों पर सियासत
जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव को सत्ता गरमाती जा रही है और सभी राजनितिक दल दलितों को अपना मोहरा बना रही है। राष्ट्रीय लोकदल के विधायक (RLD) अनिल कुमार ने समाजवादी पार्टी (SP) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सपा दलितों को “स्लीपर सेल” की तरह इस्तेमाल करती है।दरअसल बीते रविवार मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा कि सपा दलित समुदाय (Dalit community) को राजनीतिक मोहरे की तरह इस्तेमाल करती है।
समाजवादी पार्टी पर आरोप
मंत्री अनिल कुमार के मुताबिक, समाजवादी पार्टी जानबूझकर ऐसे मामलों में दलितों को आगे रखती है जिससे विवाद पैदा हो। उन्होंने रामजी लाल सुमन का नाम लेते हुए यह भी कहा कि सपा ने भी एक दलित नेता का नाम लेकर एजेंडा चलाया था, ताकि दलित वोटरों को लुभाया जा सके। फिर उन्हें मोहरा बनाकर घटना को अंजाम दिया जाता है, फिर वे उम्र भर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते रहते हैं और लोग उनके पीछे पड़े रहते हैं। ये सब केवल वोट बैंक का नारा हैं।
उन्होंने इतना ही नहीं बोला उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष के लोग पार्टी को भड़का रहे हैं और राजनीती कर रहे हैं। इसके अलवा उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में भी बताया और कहा पुरकाजी में हमारी पार्टी टारगेट कम से कम 10000 सदस्य बनाने का है जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है।
कौन है अनिल कुमार?
आपको बता दें, अनिल कुमार एक भारतीय राजनीतिज्ञ (Indian Politician) हैं, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार(Uttar Pradesh) में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) हैं। वे 2012 और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पुरकाजी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2022 के चुनाव में वे रालोद (RLD) के टिकट पर विधायक बने।