हैंडपंप पर दलित को पानी पीने से रोका, पीटा पुलिस जांच शुरू

Caste Discrimination, Brutally Beaten Up Dalit
Source: Google

Mainpuri news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले मानवता को शर्मशार करने वली खबर आई है, जहाँ एक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पानी पीने से रोका गया और फिर पीटा गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े:  दलित विधायक विवाद मंदिर शुद्धिकरण पर भाजपा की कड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक निष्कासित

दलित व्यक्ति को पानी पीने से रोका

दलितों के साथ अत्याचार उनके साथ मारपीट कोई नई बात नहीं है ही हाँ हाल ही में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दलित व्यक्ति को इसलिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि उसने अपनी प्यास बुझाने के लिए सरकारी हैंडपंप को छू लिया था। साथ ही उसे अछूत कहकर सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, पड़ोसी जनपद महोबा के कबरई कस्बे के सुभाष नगर निवासी छोटेलाल अनुराग के पुत्र अमित की ननिहाल हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के छानी गांव में है। वह अपनी मोटरसाइकिल से छानी स्थित अपने मामा के घर जा रहा था, तभी उसे गर्मी के कारण प्यास लगी।

प्यास बुझाने के लिए उसने बिभूनी गांव के बाहर रास्ते में अपनी मोटरसाइकिल रोक दी। वह पानी पीने के लिए सरकारी हैंडपंप चलाने लगा। इसी बीच उसी गांव के जाल मुहम्मद पुत्र सैय्यद्दीन, सद्दाम, अजीज हसन पुत्र हुसैन मुहम्मद व मुश्ताक पुत्र बसीर मुहम्मद ने उसके साथ गाली-गलौज की और हैंडपंप से पानी पीने से रोक दिया।

और पढ़े: दलितों पर अत्याचार यूपी सरकार पर बरसे तनुज पुनिया, सुनेहरा घटना को बताया शर्मनाक

पानी पीने पर दलित व्यक्ति की पिटाई

दबंगों की बात अनसुनी करते हुए वह हैंडपंप से पानी पीने लगा। इससे दबंग भड़क गए। उन्होंने कहा कि अब यह हैंडपंप अशुद्ध हो गया है। इसके बाद दबंगों ने उसे हैंडपंप से नीचे धकेल दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यह देख वहां मौजूद ग्रामीण भी घबरा गए। इस अपमान के बाद अमित बिंवार थाने पहुंचा और घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि सरकारी हैंडपंप से पानी पीने की वजह से उसकी पिटाई की गई। उसे अछूत कहकर अपमानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *