Uttar Pradesh news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के ज्वालामुखी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां गोपाल गांव के एक छात्रावास में दलित महिला के साथ बलात्कार करने वाले अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मठ विवाद से शुरू हुआ था। इस बारे में आपको और क्या जानकारी चाहिए? तो चलिए इस लेख में आपको शुद्ध मामले के बारे में बताते हैं।
और पढ़े: Prayagraj: ‘फुले’ का रिव्यू लेने गए दलित पत्रकार से PVR कर्मियों की मारपीट, वीडियो वायरल
महिला के साथ मारपीट
गोला कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गोकुल गांव में दलित महिला के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज के मामले में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई है। दरोगा ज्ञान प्रकाश मिश्रा, सिपाही अवनीश और दो अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
वही पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति गांव के ही वीरेंद्र उर्फ गुड्डू और दीपू के यहां काम करता था। मजदूरी न मिलने पर जब उसने काम छोड़ दिया तो दोनों उससे रंजिश रखने लगे। 17 अक्टूबर को दुकान पर उसके नाबालिग बेटे की पिटाई कर दी गई। उसे बचाने गई महिला को भी पीटा गया।
और पढ़े: हैंडपंप पर दलित को पानी पीने से रोका, पीटा पुलिस जांच शुरू
शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 23 अक्टूबर को वीरेंद्र और दीपू ने फिर धमकाया। इसके बाद सिपाही अवनीश और दरोगा ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने पीडिता के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की और पीड़ित महिला को धक्का देकर गांव में घसीटा गया।
जिसके बाद पुलिस से न्याय न मिलने पर उसने कोर्ट का सहारा लेने का फैसला किया। कोर्ट के आदेश के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच क्षेत्रीय अधिकारी को सौंप दी गई है। वहीं आरोपियों ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है। वही अभी तक इस मामले में किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। जांच के बाद ही यह तय होगा कि किन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए या नहीं।