छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित महिला प्रधान और उसके परिवार पर हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Brutally beaten up Dalits Pradhan, Shahjahanpur latest news
Source: Google

Shahjahanpur news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित महिला प्रधान और उसके परिवार पर दबंगों द्वारा हमला हुआ इतना ही नहीं उन्हें जातिसूचक गलियां भी दी गयी है. जिसके बाद पीडिता ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है.

और पढ़े: JNU में जातिगत दुर्व्यवहार का मामला लाइब्रेरी में मिलीं जातिसूचक गालियां, बापसा ने विरोध प्रदर्शन किया

दबंगो ने दलित प्रधान पर किया हमला

दलितों को आज भी बराबरी का हक़ नहीं मिला है. देश आजाद होने बावजूद भी दलितों के साथ भेदभाव, मारपीट, छेड़छाड़ होती रहती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की सामने आया है, जहां दबंगो ने दलित प्रधान को भी नहीं बख्शा…दरअसल, ये मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना (Jalalabad police station) क्षेत्र के अफतियापुर पन्हरई गांव (Afatiyapur Panhrai Village) का है, जहां गांव की प्रधान सुरती देवी ने अपनी बहन की बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में गांव के कुछ दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इतना ही नहीं, जब इसका विरोध किया गया तो दबंगो ने दलित प्रधान और उसके परिवार पर हमला कर दिया.

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार सुरती देवी की छोटी बहन नन्ही देवी की 15 साल की बेटी है. 11 अगस्त को गांव के ही दल सिंह, उदयवीर और शीशराम ने नन्ही देवी की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. जब नन्ही देवी के बेटे अभिषेक ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद गांव के प्रधान ने पुलिस कंप्लेन की लेकिन पुलिस कार्रवाई करती उससे पहले ही देर रात करीब 10 बजे उदयवीर, शीशराम, दान सिंह और वीरपाल लाठी डंडो के साथ उसके घर में घुस गए और सुरती देवी के पति रमेश को जातिसूचक गालियां देते हुए उनकी पिटाई शुरु कर दी.

गांव से पलायन करने पर मजबूर

जब सुरती देवी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट शुरु कर दी. सुरती देवी ने अपनी जेठानी के घर में छिप कर अपनी जान बचाई. पीड़ित परिवार ने कहा कि वो दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर गांव से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरु कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें, इस घटना के बाद से घर परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है.

और पढ़े: दलित युवक पर भूमाफियाओं का जानलेवा हमला, एटा पुलिस ने दर्ज किया केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *