Attempt to kill Dalit woman: हाल ही में मध्य प्रदेश के दमोह के कटनी (Katni) माधवनगर थाना क्षेत्र (Madhavnagar Police Station Area) से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने कई महीनों तक दलित लड़की के साथ संबंध बनाए. जिसके बाद लड़की 8 महीने की गर्भवती हो गई. जब लड़की ने कहा कि वह लड़के से शादी करेगी, तो लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को नशीला दवाई देकर पहाड़ से धक्का दे दिया. जिसके बाद लड़की का गर्भपात हो गया. वही जब लोगों ने दलित लड़की को गंभीर हाल में देखा, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारी को मामले की जानकारी दी. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: उदित राज का बयान: दलित को भेजते तो गर्व होता, अंतरिक्ष मिशन पर जातिगत टिप्पणी!
शादी का झासा देकर दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म
समाज में दलित महिलाओं के साथ अत्याचार, अपमान, बलात्कार, शोषण और भेदभाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब दलित महिलाओं पर अत्याचार की कोई खबर न आती हो. हर दिन, हर राज्य से कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता है जहाँ किसी दलित महिला के साथ छेड़छाड़ या शारीरिक उत्पीड़न हुआ हो. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दमोह से सामने आया है. जहां से शादी का झासा देकर दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामना आया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के दमोह में एक गर्भवती दलित महिला बेहद ही गंभीर स्थिति में मिली. 18 साल की दलित महिला माधवनगर की रहने वाली थी.
वहीं पास में ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले वाले आशीष उर्फ पवन बर्मन पर आरोप लगा है कि वो पिछले कई महीनों से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था. उसने महिला को शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया था लेकिन इसी बीच महिला गर्भवती हो गई. ऐसे में घबराए आरोपी ने महिला को गर्भपात कराने का दवाब डाला और अपने एक साथी निगम रैकवार के साथ महिला को लेकर दमोह जाने लगा. लेकिन रास्ते में जबेरा थाना के पास तेरनघाटी पहाड़ी के पास पहुंच कर उसने दलित महिला को पहाड़ी से धक्का दे दिया.
महिला का हुआ गर्भपात
धक्का देने से पहले आरोपी ने महिला को कुछ नशीली दवाइयां खिलाई थी जिससे महिला को होश नहीं था कि उसके साथ क्या हो रहा है. अगले दिन महिला बेहद गंभीर स्थिति में पहाड़ी के नीचे स्थानीय लोगों को मिली. महिला का गर्भपात हो गया और उसकी स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह सामने आया है कि दलित महिला आरोपी आशीष पर शादी का दवाब बना रही थी लेकिन आरोपी पहले से ही शादीशुदा है, इसीलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिल कर महिला से छुटकारा पाने के लिए इस अपराध को अंजाम दिया.
और पढ़े: दलित महिला की बेरहमी से हत्या, चेहरा पहचानना मुश्किल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा