Attack on Dalit youth: दलितों पर दबंगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है और दबंगों की गुंडागर्दी चरम पर पहुँच जाती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के एटा से सामने आया है, जहां एक भूमाफिया ने दलितों का जीना मुश्किल कर दिया है. दरअसल दलित परिवार की पैतृक जमीन को हतिया न चाहते है. लेकिन जब दलित युवक ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने दलित युवक को चलती बाइक से गिरा दिया इतना ही नहीं उसे तमंचा दिखा कर जान से मरने की धमकी दे डाली जिसके बाद पीड़ित युवक ने नजदीकी पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
दलितों के साथ भू-माफियो का आंतक
भारत ने आज़ादी के बाद खुद को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में गढ़ा था, जहां हर इंसान बराबरी के साथ जी सके. संविधान ने साफ़ कहा कि किसी भी नागरिक के साथ उसकी जाति, धर्म या वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं होगा. लेकिन सच्चाई यह है कि दलित आज भी समाज में सबसे ज्यादा अन्याय और अत्याचार झेल रहा है. ऐसा ही एक दलित उत्पीड़न का मामला उत्तर प्रदेश के एटा से सामने आया है, जहां भू-माफिया ने दलितों का जीना दूभर कर दिया है. दरअसल, यह मामला एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के पूंठ गांव से सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा मेघ सिंह नाम के एक दलित व्य़क्ति को इसलिए जान से मारने की कोशिश की गई क्योंकि स्थानीय दबंग इस दलित की जमीन को हथियाना चाहते हैं.
पीड़ित मेघ सिंह के मुताबिक 14 अगस्त 2025 की देर शाम करीब 8:30 बजे आगरा रोड पर रामेन्द्र यादव उर्फ टिंकल ने एक अज्ञात आदमी के साथ मिलकर उन्हें बाइक से टक्कर मार दी थी. इतना ही नहीं, जब वो नीचे गिरे तो उन्हें तमंचा दिखा कर जातिसूचक गालियां दी गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. मेघसिंह ने बताया कि सारा विवाद पैतृक प्लॉट के लिए किया जा रहा है जिस पर नाजिम सिंह, मुनेश कुमार और यशवंत गांधी की तिरछी नजर है. ये तीनों लगातार जमीन हथियाने की कोशशि कर रहे हैं लेकिन मेघसिंह अपनी जमीन को किसी भी कीमत पर देने के लिए तैयार है.
आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार दुर्घटना में मेघ सिंह को गंभीर चोटे आई हैं. पीड़ित के पूरे परिवार में डर का माहौल है. कोतवाली थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वही इस घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, अमित कुमार के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश और एससी-एसटी (SC-ST) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है औऱ मामले की जांच चल रही है. इस मामले में फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.