मुजफ्फरनगर में चोरी के शक में दलित युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की, मानवता शर्मसार

Brutally beaten up murder
Source: Google

Dalit youth murdered in Muzaffarnagar: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक 30 वर्षीय दलित युवक (Dalit youth) की हत्या सिर्फ़ इसलिए कर दी गई क्योंकि भीड़ को उस पर चोरी का शक था, जिसके चलते भीड़ ने दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस जाँच में मामला सामने आया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: दलितों का पलायन: कासगंज के मंडनपुर गांव में जातिगत विवाद के बाद कई परिवार घर छोड़ने को मजबूर

दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

भारत का संविधान हर नागरिक को समान अधिकार और सम्मान का वादा करता है. विशेषकर दलित समुदाय की सुरक्षा और बेहतरी के लिए अलग से प्रावधान दिए गए…लेकिन दुर्भाग्य से आज़ादी के 79 साल बाद भी दलित बस्तियों की हालत बेहद दयनीय है. न तो उन्हें पर्याप्त शिक्षा मिल पाती है और न ही जीने के लिए बुनियादी सुविधाएं…ऐसे हालात में वे अक्सर अफवाहों और कही-सुनी बातों पर निर्भर हो जाते हैं और पूंजीपतियों या राजनीतिक चालों का शिकार बन जाते हैं. इतना ही नहीं, समाज में उनका उत्पीड़न आज भी होता है और दलित आज भी मनुवादी दबंगों के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जिले के बुढ़ाना कस्बे से सामने आया है. जहां चोरी के शक में एक 30 वर्षीय दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान मोनू के रूप में हुई है. वही इस घटना की शिकायत मृतक के परिवार ने स्थनीय थाने में दर्ज करवाई थी. जहाँ पीड़ित परिवार ने बताया कि ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में मोनू को बुरी तरह पीटा. वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुँचा लेकिन देर रात गंभीर हालत में उसकी मौत हो गई.

और पढ़े: हापुड़ में दिव्यांग दलित महंत ने मांगी सुरक्षा, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

आपको बता दें, पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने मृतक युवक के परिवार को आश्वासन दिया और कहा “किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलवा मोनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *