Rae Bareilly news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareilly) महराजगंज कोतवाली क्षेत्र (Maharajganj Kotwali area) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी है. इतना ही नहीं पीड़ित युवक को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित भी किया गया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: भारतीय न्याय संहिता की धारा 164: सेना के भगोड़ों को पनाह देना अपराध, क्या कहता है कानून?
दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट
दलित समुदाय (Dalit community) भारतीय समाज का एक अभिन्न हिस्सा है लेकिन मनुवादियों की विकृत मानसिकता के कारण यह ऐतिहासिक रूप से सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से हाशिए पर रहा है. संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बावजूद दलितों को आज भी जमीनी स्तर पर हर क्षेत्र में भेदभाव का सामना करना पड़ता है…चाहे वह शिक्षा और रोजगार के अवसर हों या सामाजिक सम्मान और न्याय की बात, दलित समुदाय के सामने कई चुनौतियां बनी हुई हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया है जहाँ एक दलित युवक पर कथित तौर पर हमला किए जाने और जाति-आधारित अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (Prevention of Atrocities) अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दरअसल, यह घटना 12 जुलाई को बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित पंचायत भवन के पास हुई. जहाँ गाँव के उंच जाति के दबंगों ने पीड़ित दलित रंजीत कुमार पासवान के साथ मारपीट करी थी. जिसके बाद रंजीत ने स्थनीय थाने जाकर पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि मिथुन दीक्षित, शिवकुमार और अवधेश ने उसे जातिसूचक गालियाँ दीं. आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट की. उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी. वही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर (FIR) संख्या 169/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
एससी-एसटी (SC/STact) के तहत मामला दर्ज
वही पुलिस ने इस मामले में धारा 115(2)/352/351(3) BNS और 3(1) एससी-एसटी एक्ट (SC/STACT) लगाया गया है. वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जाँच क्षेत्राधिकारी महाराजगंज कर रहे हैं. तीनों आरोपी बावन बुजुर्ग बल्ला गाँव (Bawan Bujurg Balla Village) के निवासी हैं. इसके अलवा पुलिस अधिकारी ने बताया दलित युवक पर हमले और जातिवादी गालियों के इस्तेमाल की विस्तृत शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मामले के जाँच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा दूसरी और पुलिस ने पीड़ित युवक आश्वसन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.