Dalit youth beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संतकबीर नगर (Saintkabir nagar) से हैरान परेशान करने वाला सामने आया है. जहाँ उंच जाति के एक दबंग दुकानदार ने दलित युवक को सिर्फ इसलिए पीट दी कि गेहूं की पिसाई के पैसे कम है. इसी बात से दुकानदार दलित पर इस तरह बिगाड़ा की उसने ना आव देखा ना ताव बस दलित को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसने दलित युवक को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Amroha: पुरानी रंजिश में दलित परिवार पर हमला, 4 महिलाएं घायल गांव में भारी पुलिस बल तैनात
दबंग दुकानदार ने दलित युवक को बुरी तरह पीटा
समाज में आज इतने बदलाव होने के बावजूद दलितों के साथ अत्यचार खत्म नहीं हुआ है. रोज दलित उत्पीड़न की नई खबर सामने आती है. लेकिन होता क्या कुछ भी नहीं दलितों के साथ मारपीट उनके साथ भेदभाव या फिर मनुवादी उनके हक़ को मार देते है. ऐसा ही मारपीट का एक मामला यूपी के संतकबीर नगर सामने आया है, जहां गेहूं की पिसाई के पैसो को लेकर हुई बहस में दबंग दुकानदार ने दलित युवक को बुरी तरह से पीटा.
दरअसल ये घटना संतकबीर नगर (Saintkabir nagar) के महुली थाना क्षेत्र (Mahuli Police Station Area) के बलही गांव (Balhi Village) की है, जहां राम शब्द बेलदार नाम के दलित युवक ने स्थनीय थाने में जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम को करीब 6 बजे उसका बेटा प्रेम चंद गांव (Chand Village) के ही एक आटा चक्की की दुकान पर गेहूं पिसवाने गया था, जो अमित कुमार नाम के व्यक्ति का है.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 182, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
पिसाई के पैसे पूरे नहीं होने पर बहस
पीड़ित ने बताया कि उसने पहले ही गेहूं पिसवाने के लिए रखा हुआ था लेकिन जब वो लेने गया था तो पिसाई के पैसे पूरे न होने के कारण पीड़ित को वापिस भेज दिया गया. इस पर दोनो की बहस भी हुई लेकिन अजय कुमार पीड़ित को जातिसूचक गलियां देने लगा. इतना ही नहीं, उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न के मामले समेत मारपीट और जान से मारने की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.