Dalit Youth Beaten Shaved Head: उत्तर प्रदेश (UP) के एक गांव में एक दलित युवक के साथ अत्याचार की घटना सामने आई है, जिसमें उसके सिर को मुंडवाकर उसे गांव में घुमाया गया। यह घटना ‘बर्बरता’ की सारी हदें पार करने वाली मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक पर यह अत्याचार एक समाजिक विवाद के कारण हुआ। आरोप है कि उसे उसके समाज से बाहर और अत्यधिक अपमानजनक तरीके से सजा दी गई।
Also Read: यूपी में फिर एक बार दलित के साथ बर्बरता! बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर अमानवीय हरकत
जानें क्या है पूरा मामला
हाल ही में यूपी के फतेहपुर से एक नया विवादित मामला सामने आया हैं, जहाँ यूपी के फतेहपुर लोगों को ईसाई धर्म में ले जाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक को पीटने, धमकाने और सिर मुड़ाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी बनाया गया और वायरल किया गया है।यूपी के फतेहपुर में बर्बरता की सारी हदें पार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक दलित युवक को लोगों को ईसाई धर्म में ले जाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक को पीटने, धमकाने और सिर मुंडाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। घटना खागा कोतवाली के ऐलई गांव का है।
पीड़ित युवक ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। जबकि विहिप ने इसे विधि-विधान पूर्वक ईसाई बन चुके युवक की घर वापसी बताया है। मामले में एसपी ने वायरल वीडियो के संज्ञान में लेकर जांच कराने की बात कही है। वहीं पीड़ित शिवबरन पासवान ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को बेटे के इलाज के लिए जा रहा था। जब इलाके के बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित ने कुछ साथियों के साथ मुझे घेर लिया और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर गालियां दीं। इतना ही इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी।
Also Read: अमेठी में दलित महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी, सैकड़ों महिलाओं ने किया घेराव
प्रशासन ने कार्रवाई
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात की है। पुलिस ने इस प्रकार के अमानवीय कृत्य के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा की है। यह घटना समाज में जातिवाद, असमानता और बर्बरता की गंभीर समस्या को उजागर करती है, और इस पर व्यापक रूप से निंदा की जा रही है।