Dalit Youth Murder: बीते दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sulatanpur) से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित युवक (Dalit youth) को लव मैरिज (Love Marriage) करना इतना भारी पड़ गया की दबंगों ने उसे गोली मरकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. जिसके बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वही मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 180, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दलित युवक की हत्या
आखिर कब तक दलितों पर अत्याचार होते रहेंगे? कब तक दलित अपनी जान देते रहेंगे? क्या दलितों की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या दलितों की जान इतनी सस्ती है कि कोई भी उन्हें कभी भी, कहीं भी, दिनदहाड़े मार सकता है? सरकार इतनी निष्क्रिय क्यों है कि दलितों पर अत्याचार बंद नहीं हो रहे हैं? ऐसा ही एक दलित उत्पीडन का मामला उत्तर प्रदेश के सामने आया है, जहां एक दलित युवक को प्रेम विवाह करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल सुल्तानपुर कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव का, जहां शौच के लिए गए 22 साल के नवनीत कोरी पर कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे नवनीत की मौके पर ही मौत हो गई.
नवनीत कोरी की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, इस हत्या के बाद मृतक की पत्नी शिवानी ने आरोप लगाया है कि ये हत्या खुद शिवानी के भाई रजनीश ने की है, क्योंकि वो इस प्रेम विवाह से काफी नाराज था. शिवानी ने सबकी मर्जी के खिलाफ शादी की थी.
मृतक की पत्नी ने दर्ज करवाई शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार शिवानी की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली है. वही थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने जानकारी देकर बताया है कि पुलिस शक के आधार पर रजनीश की खोजबीन कर रही है लेकिन साथ ही बाकि के दूसरे पहलुओं को भी ध्यान में रख कर जांच कर रही है. जल्द ही इस हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति सलाखों के पीछे होगा.
दूसरी और उन्होंने गांव के लोगो को भी शांति बनाये रखने की अपील की है. इसके अलवा आपको बता दें, स्थनीय पुलिस ने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सख्त करवाई की जाएगी.