नाम के साथ ‘राजा’ लिखने पर दबंगों ने बरपाया कहर, दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर तोड़ा पैर

Bullies attack dalit youth, Madhya Pradesh news
Source: Google

Dalit youth beaten up: हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district) से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक को मनुवादी सोच के लोगो ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने अपने नाम के साथ राजा लिख दिया. इस बात से गुस्साए दबंगों ने दलित युवक को पहले तो जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जब इतने से दबंगों का मन नहीं भरा तो दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. जिस कारण युवक का पैर टूट गया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: Raibareli: ग्राम प्रधान ने जबरन तुड़वाई दलित महिला के घर की दीवार, पीड़िता ने डीएम से लगाई गुहार

राजा लिखने पर गुस्साए मनुवादी

समाज में शुरू से ही देखा गया है कि दलितों के साथ अत्यचार मारपीट भेदभाव की जाती है. जो आज़ादी के इतने साल बाद भी खत्म नहीं हुयी है. अक्सर दलितों से जुडी तमाम खबरे सामने आती है. जिसमे दलित उत्पीड़न के कई मामले होते है. ऐसा ही एक खबर मध्य प्रदेश से सामने आई है, जहां एक दलित व्यक्ति ने अपने नाम के पीछे राजा क्या लिख लिया, कुछ जातिवादी दबंगो के कान खड़े हो गए. मात्र राजा उपनाम लिखने के कारण उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि दलित युवक का एक पैर टूट गया औऱ उसे काफी गंभीर चोटे भी आई है.

बेरहमी से पिटाई कर पैर तोड़ा

ये घटना टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district) के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र (Mohangarh Police Station Area) के कंचनपुरा गांव (Kanchanpura Village) का है. पीड़ित युवक ने एसपी ऑफिस में तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि केवल सोशल मीडिया अकाउंट पर उसने ‘अनुज राजा खंगार’ नाम लिख दिया था, जो उसके गांव के कुछ लोगो को रास नहीं आया.

उन लोगो ने 1 अगस्त को उसे घेर लिया और नाम से राजा शब्द को हटाने को कहा, लेकिन पीड़ित ने इंकार कर दिया, जिससे गुस्साएं तीनों लोगो ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. उसे जातिसूचक गालियां दी, इस मारपीट में दलित युवक की बायें टांग की हड्डी भी टूट गई है, उसे काफी गंभीर चोटे आई है.

पुलिस वालों ने लचर रवैया

हैरानी की बात तो ये है कि जब पीड़ित ने मोहनगढ़ थाने में मामले को दर्ज कराने की कोशिश की तो वहां पुलिस वालों ने लचर रवैया अपनाते हुए केवल मारपीट का मामला दर्ज कर लिया ताकि मामले को आसानी से रफा दफा किया जा सकें. थकहार कर पीड़ित को एसपी ऑफिस में अर्जी देनी पड़ी. फिलहाल अभी तक इस मामले में एसपी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया है. वही पीड़ित को न्याय के लिए अभी कितना इंतजार करना होगा, ये कोई नहीं जानता. आपको बता दें, इस घटना ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *