Congress’s allegation: हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दलित समाज के तीन युवको को पुलिस हिरासत में मारपीट की गयी इतना ही नहीं उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर किया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में दलितों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का किये जाते है, जिसमें नाखून निकालने जैसी क्रूरता भी शामिल है. जो की बेहद गंभीर और परेशान करने वाला है. साथ ही उन्होंने x पर पोस्ट करके सरकार पर निशाना साधा तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 185, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
दलितों को थर्ड डिग्री टॉर्चर
भारत में दलित के साथ अत्यचार आज से नहीं सदियों से चले आ रहा है. लेकिन जब रक्षक भी भक्षक बन जायें तो फिर दलित समाज किस के पास न्याय मांगने जायें. दरअसल ऐसा कई मामले सामने आए है जिनमे दलितों के साथ बर्बरता की गयी है. इन्हीं सभी को देखते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी नेता एक नेता अरुण यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस पर पुलिस हिरासत में दलितों को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “न्याय दो, दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग
आपको बता दों, इसके साथ ही, अरुण यादव ने डीजीपी महोदय से दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित करने, उच्च स्तरीय जाँच बिठाने और दलित बच्चों को न्याय दिलाने की माँग की है. वहीं, पीड़ित युवको के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस हिरासत में तीन युवकों को बुरी तरह पीटा गया और प्रताड़ित किया गया, जिसमें नाखून उखाड़ने का आरोप भी शामिल है.
वही इस मामले के को लेकर देवास के एसपी पुनीत गहलोत ने मीडिया रिपोर्सेटर्स से बात करते हुए कहा कि मामले की स्वतंत्र जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. गहलोत ने कहा कि आरोप हैं कि पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया है. जबकि मेडिकल जाँच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था. ज़मानत के बाद वे मारपीट का दावा कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. वहीं, पुलिस विभाग ने इन आरोपों की जाँच शुरू कर दी है. एसपी ने कहा कि निष्पक्ष जाँच की जाएगी.
और पढ़े: दलित महिला ने हैंडपंप छुआ तो दबंगों ने लाठी से पीटा, लोग बनाते रहे वीडियो