Deadly attack on Dalit men: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दलित युवक पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया है। इतना ही नहीं, जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया और उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया गया, जिसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
दलित युवक पर जानलेवा हमला
दलितों पर अत्याचार की तमाम खबरें सोशल मीडिया (Social Media) पर फैली रहती हैं लेकिन होता ये है कि ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन उनके लिए कुछ करता है, ये घटना आए दिन होती है, कभी उन्हें पढ़ने नहीं दिया जाता तो कभी उनके साथ मारपीट की जाती है और उनका सामान लूट लिया जाता है, ऐसी ही एक घटना फिर सामने आई है जहां एक दलित युवक पर हमला किया गया.
दरअसल ये घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले (Maharajganj district) के चौक थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव (Paraskhaad Village) की है. पीड़ित युवक चिलचिलाती धूप में घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कोटेदार के घर के पास उसी गांव के गोलू विश्वकर्मा पुत्र जगत नारायण और उसकी मां यशोधरा ने उसे रोक लिया और नाली के पानी को लेकर बात करने लगे और थोड़ी ही देर में कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसे पीट दिया.
और पढ़े: दलितों का चंद्रशेखर आजाद पर फूटा गुस्सा: “वे नेतागिरी कर गए, हमारे बच्चे जेल भुगत रहे”
पीड़ित युवक ने दर्ज कराई शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर चौक थाने पहुंचा जहां उसने घटना के बारे में बताया कि उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया गया, मां-बेटे ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. पीड़ित युवक ने पूरी घटना की जानकारी लिखित रूप से दी. वही इस घटना’ को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर गोलू विश्वकर्मा पुत्र जगत नारायण और उसकी मां यशोधरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Atrocities Prevention Act) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलवा जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.