Deoria: बाइक की लाइट चेहरे पर क्यों मारी मामूली सी बात पर दलित युवक से मारपीट, 6 आरोपी गिरफ्तार

Deoria news, Caste discrimination and Violence
Source: Google

Dalit youth beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP) के देवरिया (Deoria) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने मामूली सी बात को लेकर पेड़ से बंधकर बेहरमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया. इसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वही सुचना मिलने पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दलित युवक के साथ मारपीट

आज दलित उत्पीड़न अपनी चरम सीमा पर जा पहुचा है. इतने कड़े कानून के बावजूद भी ना तो किसी गिरफ्तारी होती ना प्रशासन इस पर ध्यान देता है. हर दिन देश के किसी न किसी कोने से दलित उत्पीड़न की कोई न कोई न खबर सामने आती है. कभी कही किसी बुजुर्ग के साथ मारपीट तो कही किसी महिला को बेवजह प्रताड़ित किया जाता है या फिर मनुवादी दबंग बेवजह दलित युवको को पीटना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) से सामने आया है. जो दलितों के लिए नरक बनता जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो

जहां आपसी रंजिश के चलते दूसरे समुदाय के 6 लोगों ने एक दलित व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा दिया. इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से 6 लोग एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीट रहे है. इतना ही नहीं पीड़ित को जातिसूचक गलियां देकर भी अपमानित किया गया.

आपको बता दें, यह व़िडियो देवरिया थाना क्षेत्र के मईल थाना (Maeel thaana) क्षेत्र के माड़ोपार गांव (Madopar village) का है, जहां पीड़ित राहुल को 6 लोगो ने पेड़ से बांध कर पीटा. पीड़ित राहुल लगातार उसे छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपियों ने उसकी गुहार को अनसुना करके उसे पीटना जारी रखा.

एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के नाम मासूम रजा, महफूज आलम, खुशबू निशा, हनीफा, रुखसाना और अख्तर है, जो कि माधोपुर गांव के रहने वाले है. वीडियो के सामने आने के बाद बरहज थाना क्षेत्र के सीओ अंशुमान श्रीवास्तव के मुताबिक पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मारपीट, औऱ एससी एसटी एक्ट (SC-ST ACT) के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले की आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *