Dalit woman raped: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहाँ मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के एक व्यक्ति ने दलित महिला के साथ बलात्कार (Rape) की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद किसी तरह दलित महिला जान बचकर बदहस हाल में घर पहुची और अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार को बताती है और स्थनीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाती है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: बेहोशी की हालत में मिली अगवा की गई दलित युवती, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप
दलित महिला के साथ बलात्कार
दलित महिलाओ के साथ अत्यचार की खबरे आम हो चुकी है. हर दिन किसी न किसी राज्य से कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है. ऐसा ही दलित उत्पीड़न की एक खबर यूपी के एटा से सामने आई है, जहां घास के लिए गई 45 साल की एक दलित महिला के साथ बलात्कार की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ये घटना एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र की है. पीडिता ने बताया कि वो पशुओं के लिए घास लेने खेत गई थी लेकिन वहां पहले से ही नूर मुहम्मद नाम का शख्स झाड़ियों में छिपा बैठा था. पीड़िता ने बताया कि नूर मुहम्मद नग्न अवस्था में बैठा था.
महिला को अकेले देखकर उसने पहले महिला का मुंह दबाया और फिर उसे पटक दिया. जब वो पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था तो महिला ने काफी विरोध किया, जिससे गुस्साए नूर मुहम्मद ने महिला के चेहरे पर दांतों से कांट लिया और पीड़िता लहूलुहान हो गई. इस दौरान नूर मुहम्मद बुरी तरह से नशे में धुत्त था, महिला आरोपी के चंगुल से निकल कर बदहवास हालत में घर पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई.
और पढ़े: जान से मारने की धमकी देकर दलित युवती से हैवानियत, प्रेमी के सामने की दरिंदगी
पुलिस पर आरोप बदली गयी शिकायत
जिसे जानने के बाद तुरंत परिवार वाले नूर मुहम्मद की खोज में निकले और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शिकायत को पुलिस थाने में बदल दी गई है. दुष्कर्म की घटना को मारपीट में बदल दिया गया है. इस मामले में जब पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी जलेसर से मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने बाहर होने का बहाना बना दिया. फिलहाल स्थानीय निवासी और पीड़िता पुलिस वालों की कार्रवाई से काफी नाराज हैं. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है और कोई उनकी नहीं सुन रहा.