Kushinagar Dalit News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है और उसने कहा है कि ‘मेरी बेटी की इज्जत छीन ली गई है, अब मैं जीना नहीं चाहती’, और वृद्ध कलाकार के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दलित नाबालिग से बलात्कार
देश में दलित नाबालिगो के साथ रेप की खबर बढ़ती ही जा रही है ये थमने का नाम नहीं ले रही है हर दिन कोई न कोई खबर अक्सर सामने आती है ऐसी ही एक खबर फिर सामने आई है जहाँ उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र से एक 14 साल की दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल यह घटना 19 जून की सुबह की है, जब पीड़िता गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता बदहवास हालत में घर पहुंची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने बताया कि किसी तरह पीड़ित दलित लड़की बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और रोते हुए अपनी मां से कहा कि अब मुझे जीना नहीं है, मेरी इज्जत लूट ली गई है। बेटी की बातें सुनकर परिवार सकते में आ गया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि जब वह अपने बड़े भाई के साथ कसया थाने पहुंचे तो पुलिस ने न सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया बल्कि उसके भाई को धमकाया भी। पीड़िता के भाई ने बताया कि परिवार के दो सदस्य काम के सिलसिले में लखनऊ रहते हैं, जिन्हें घटना की जानकारी होते ही वापस घर लौटना पड़ा। वही जब स्थनीय पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की इसके बाद 21 जून को थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन पीड़ित दलित लड़की का अभी तक मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया है। पीड़िता का बयान सिर्फ धारा 161 और 164 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि सोमवार को मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
SHO बोले- आरोपी हिरासत में, आरोप झूठे
आपको बता दें, इस घटना का संज्ञान लेते हए कसया थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलवा पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी और उन्होंने पुलिस पर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। एसएचओ (SHO) ने कहा, पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं की है, सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
बता दें इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ, वही पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस SHO ने इस पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया है मामले की जाँच चल रही है जल्द ही आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।