Alwar Dalit harassment: हाल ही में राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि अलवर में एक दलित युवक का अपहरण किया गया, उसे निर्वस्त्र करके पीटा गया. इस घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे जघन्य अपराधों को लेकर गंभीर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
दलित युवक को नंगा करके प्रताड़ित किया
भारत जैसे विविधता से भरे देश में, जहां एक ओर विज्ञान, तकनीक और विकास की नई ऊँचाइयाँ छूने की बात होती है, वहीं दूसरी ओर समाज का एक बड़ा वर्ग, दलित समुदाय आज भी हाशिए पर खड़ा दिखता है. सदियों से चली आ रही सामाजिक असमानता, छुआछूत और भेदभाव ने इस वर्ग को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरे ज़ख्म दिए हैं. हालांकि संविधान ने सबको समान अधिकार दिए हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है. कभी नौकरी में भेदभाव, तो कभी शिक्षा और न्याय से वंचित रहने की पीड़ा और कभी सीधे शोषण या हिंसा का शिकार होना, ये सब आज भी दलित समाज की रोज़मर्रा की हकीकत बन चुके हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित युवक को नंगा करके प्रताड़ित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी की माने तो अलवर जिले में कुछ दबंगों ने एक दलित युवक का अपहरण किया और उसे बूंदी ले गए. जहां युवक को निर्वस्त्र करके उसके साथ मारपीट की गई और इस घटना का वीडियो बना कर पीड़ित के परिवारवालों को भेजा गया. जिसके बाद पीड़ित युवक के परिवार ने स्थनीय थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन अभी तक इस मामले में को लेकर कोई बड़ी खबर सामने आई है.
दलित लड़के को किडनैप कर अलवर से बूंदी लाया गया वहां उसे नंगा कर प्रताड़ित किया गया,कानून व्यवस्था की हालत खराब – अशोक गहलोत pic.twitter.com/lTFPWZDHE4
— Ramniwas Meena (@Ramniwas2001) July 17, 2025
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुःख
वही इस मामले को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस घटना पर दुख जताते हुए भावुक हो गए और उन्होंने राज्य में बीजेपी की भजनलाल सरकार को जमकर लताड़ा. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि राज्य में दलितों के साथ होने वाले अत्याचार तेजी से बढ़े है. इससे देश की जनता कांग्रेस और बीजेपी के शासन में फर्क समझ सकती है. आपको बता दें कि दलित युवक का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है लेकिन इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वही इस घटना को लेकर अब सवाल उठने लगे आखिर कब तक समाज में दलितों के साथ इस तरह के अत्याचार होंगे. कब दलितों को न्याय मिलेगा आखिर ये सब कुछ दलितों के साथ ही क्यों होता है. सरकार को इन सभी कृत्यों के लिए कड़े कानून नियम लागू करने चाहिए. ताकि समाज में इस तरह की घटना दुबारा ना हो.