Dalit child beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित महिला और उसके नाबालिग बेटे की दबंगों ने पिटाई कर दी. जब इतने से उनका मन नहीं भरा तो महिला और बच्चे को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया साथ ही जान से मरने की धमकी दी. पीड़िता ने पुलिस में मामले की FIR दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
नाबालिग दलित बच्चे के साथ मारपीट
उंच जाति के दबंगों ने मानो जैसे कसम खायी है कि वो दलितों के दलितों के साथ हर-दिन अत्यचार करेंगे उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देंगे. ऐसा ही एक दलित उत्पीड़न का मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां एक दलित महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट करने और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. दरअसल, ये घटना गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी (Mussoorie) थाना क्षेत्र का है. जहां 13 सितंबर की रात को एक दलित नाबालिग लड़का दूध लेने के लिए घर से बाहर निकला था तभी मोनू राजपूत नाम के एक युवक ने उसे जातिसूचक गलियां देना शुरू कर दिया.
गालियां देकर उसका मन नहीं भरा तो उसने पीड़ित बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. चीख पुकार सुनकर बच्चे की मां भी वहां पहुंच गई. तब तक आरोपी के गुंडे भी वहां पहुंच गए और दलित मां बेटे, दोनों को कमरे में बंद करके पीटने लगे. इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मोनू राजपूत, सुधीर, बब्लू और उनके साथियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
महिला की हालत गंभीर
वहीं, पीड़ित महिला की हालत गंभीर है. वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी युवकों ने गांव वालों को काफी परेशान किया हुआ है, जो कि गैंग बना कर रहते है और तमंचा लेकर चलते है. ये गुंडे, स्थानीय ग्रामीणों पर रौब झाड़ते हैं, उन्हें डराते और धमकाते रहते हैं. फिलहाल इस घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वही अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, सारे आरोपी फरार चल रहे हैं. इसके अलवा पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सख्त करवाई की जाएगी.