Love proved costly for Dalit couple: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक मुस्लिम लड़की और दलित लड़के को प्यार करना महंगा पड़ गया. दरअसल, मनुवादी सोच वाले लोगों ने लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, दलित समुदाय के लड़के को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा भी गया. तो आइए इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Also Read: Mathura: बाबासाहेब की मूर्ति तोड़ने पर सीह गांव में हंगामा, गोवर्धन-बरसाना मार्ग पर चक्काजाम
परिजनों ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर की हत्या
भारत में दलित होना शायद किसी श्राप से कम नहीं हैं और ये सोच दकियानूसी नहीं है. ये समाज हमे बार बार ये सोचने पर मजबूर कर रहा है. दलित हैं तो वहीं अपराधी होगा. आखिर क्यों दलितों के नाम को भी सुनना पसंद नहीं करते हमारे सभ्य समाज में कुछ लोग. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बाग़पत से सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है, लेकिन दबंगों के प्रभाव के चलते पीड़ित परिवार कभी शिकायत दर्ज नहीं करा पाया. दरअसल, बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के पलड़ा गाँव में सानिया नाम की एक लड़की की उसके प्रेमी के साथ भाग जाने से नाराज़ उसके परिजनों ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पास के कब्रिस्तान में दफना दिया. लेकिन गाँव वालों को इसकी भनक लग गई और पुलिस मौके पर पहुँच गई.
वही इस पुलिस जाँच में पता चला इसके बाद खुलासा हुआ कि मृतक एक मुस्लिम परिवार से आती थी जिसके लगभग डेढ़ साल से एक दलित लड़के सागर कश्यप से साथ प्रेम संबंध था, लेकिन घर वालो को ये रिश्ता नामंजूर था, दोनो मौके देखकर घर से भाग गए थे.लेकिन लड़की के परिवार के रसूख के कारण दोनो को आसानी से हिमाचल प्रदेश के पकड़ लिया गया और दोनो को वापिस बागपत लाया गया.
डर के साये में दलित लड़के का परिवार
खबरो की माने तो दलित लड़के की रास्ते भर पिटाई की गई और गांव लाकर भी उन्हें पूरे गांव के सामने पेड़ से बांधकर पीटा गया. इस घटना के बारे में लड़के के परिवार ने चुप्पी साध ली थी, लेकिन लड़की की हत्या के बाद आरोपियों की पोल खुल गई है. जहां लड़की के पिता पिता वारिस, चाचा मतलुभ और पलड़ा गाँव के चचेरे भाई सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया. दलित परिवार अभी भी खुल कर सामने नहीं आ रहा है. उन्हें डर है कि कहीं लड़की की ही तरह लड़के की भी हत्या न कर दी जायें.
Also Read: राष्ट्रीय संयोजक की अगुवाई में दलित पैंथर संगठन ने बहुजन समाज के मुद्दे उठाए