Caste discrimination: बीते दिन गुजरात (Gujrat) के जूनागढ़ जिले (Junagadh district) एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक को गाँव के उंच जाति के दबंगों ने दाढ़ी मूछ रखने पर बेहरहमी से पीट दिया. जब इतने से उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने दलित युवक को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. इस मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने स्थनीय थाने में दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बातते हैं.
और पढ़े: दलित युवक के साथ क्रूरता हार का बदला लेने के लिए की गई बुरी तरह मारपीट
दाढ़ी मूछ रखने पर दलित युवक के साथ मारपीट
भारत में दलितों के साथ होने वाले उत्पीड़न की घटनाएं नई नहीं है, इनकी रोकथाम के लिए सख्त कानून तक बनाए गए लेकिन बदलते वक्त के साथ दलितों की स्थिति और खराब होती गई. आज भी न कोई उनकी सुनने वाला है और न ही कोई उन्हें बचाने वाला है. इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि सरकार हो या पुलिस प्रशासन, दलितों की किसी को नहीं पड़ी है. कहीं दलितों से जुड़े मामलों को थाने में बदल दिया जा रहा है तो कहीं दलितों को मनुवादी दबंग अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है. जहाँ एक कुछ मनुवादियों के दलित युवक को बेहरमी से पिटाई कर दी है.
दरअसल, यह घटना गुजरात (Gujrat) के जूनागढ़ जिले (Junagadh district) के विसावदर तालुका (Visavadar Taluka) के वजली गाँव (Vajli Village) में हुई, जहाँ 27 वर्षीय दलित युवक सागर मकवाना को दाढ़ी-मूँछ रखने पर कुछ ऊँची जाति के लोगों ने कथित तौर पर पीटा जिस कारण उन्हें गंभीर हालत में जूनागढ़ सिविल अस्पताल (Junagadh Civil Hospital ) में भर्ती करवाना पड़ा. जहाँ मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित युवक का बयान दर्ज किया है पीड़ित युवक सागर मकवाना ने बताया इस हमले में उसके ससुर भी घयल हो गए हैं. वही पीड़ित ने शैलेश जेबलिया और लालो भूपत काठी दरबार समेत पाँच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
और पढ़े: जमीनी विवाद में महिलाओं की पिटाई: दलित परिवार पर हमले के मामले में 5 महीने बाद FIR दर्ज
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना उस समय हुई जब मंगनाथ पीपली गाँव निवासी मकवाना अपनी टूटी हुई मोटरसाइकिल खींच रहा था. आरोपियों ने उसे जातिसूचक गालियाँ दीं और ऊँची जाति के लोगों की तरह दाढ़ी-मूँछ न रखने की चेतावनी दी और उसकी पिटाई शुरू कर दी. मकवाना किसी तरह अपनी जान बचाकर पास ही स्थित अपने ससुर जीवन करसन के घर पहुँचा.
वही पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, करसन ने सुझाव दिया कि वे जेबालिया से बात करें क्योंकि वह उसी गाँव में रहता है और मामला सुलझा लेंगे. लेकिन जब वे जेबालिया पहुँचे, तो भूपत तीन अन्य लोगों के साथ एक कार में वहाँ पहुँचा और फिर से उनके साथ मारपीट शरू कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के मौके पर इकट्ठा होते ही हमलावर मौके से भाग गए. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक (विसावदर) रोहित कुमार ने कहा कि आरोपी उसी गाँव में रहते हैं जहाँ शिकायतकर्ता के ससुर रहते हैं. उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त करवाई की जाएगी.