Uttar Pradesh Crime: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित विधवा महिला के घर का दरवाजा खुला देखकर गाँव का ही एक व्यक्ति घुस गया और उसके साथ बलात्कार (Rape) किया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने इस घटना की शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Also Read: सिवान में जातिगत हिंसा हॉर्न बजाने पर दलितों पर हमला, न्याय की मांग को लेकर बढ़ा तनाव
दलित विधवा महिला के साथ बलात्कार
भारत का संविधान हर नागरिक को समान अधिकार और गरिमा के साथ जीने का हक़ देता है लेकिन यह अधिकार आज भी करोड़ों दलितों के लिए सिर्फ कागज़ों तक सीमित है. हमारे समाज की विडंबना यह है कि जब भी कोई अपराध होता है तो उसका बोझ सबसे पहले दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों पर ही डाल दिया जाता है. उन्हें आसानी से निशाना बनाया जाता है क्योंकि जातिवादी मानसिकता वाले जानते हैं कि इन वर्गों की आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं है.
यही कारण है की आज भी दलित महिलाए सुरक्षित नहीं है कोई भी कही भी उनके साथ दुष्कर्म की जैसी वारदात को अंजाम दे देते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस से है, जहां एक दलित विधवा महिला के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. ये घटना हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र (Sahapau Police Station Area) की है, जहां 40 साल की एक दलित विधवा औरत ने सहपऊ थाना में मामला दर्ज कराया है कि 2 अगस्त की रात को महिला के घर का दरवाजा गलती से खुला रह गया था.
Also Read: झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल, पुलिस की अनदेखी के कारण दबंगों ने दलित युवक को गोली मारी
मौका देखकर वारदात को दिया अंजाम
देर रात जब वो अपने घर में सो रही थी, तभी गांव में महिला के पड़ोस में ही रहना वाले ठाकुर रामकिशन ने करीब रात को 3 बजे मौका देखा और उसके घर में घुस आया। इससे पहले कि दलित महिला को संभलने का मौका मिलता, ठाकुर रामकिशन ने महिला को जबरन धर दबोचा. उसका मुंह दबाया ताकि वो शोर न मचा सकें और उसे साथ दुष्कर्म किया…जिसके बाद वो पोल खुलने के डर से वहां से भाग निकला। महिला ने तुरंत थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपी रामकिशन के खिलाफ मामला दर्ज करने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी है.