Madhubani news: हाल ही में बिहार के मधुबनी से एक खबर सामने आई है। बिहार विधान परिषद के सभागार में राष्ट्रीय दलित एवं आदिवासी महासंघ (National Dalit and Tribal Federation) के तत्वावधान में पाटलिपुत्र दलित सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहाँ बलराम पासवान को दलित और आदिवासी समुदायों के उत्थान और सम्मान के लिए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। तो चलिए आपको इस लेख में दलित सम्मलेन के बारे में विस्तार से बताते है।
आदिवासियों के अधिकारों की वकालत
और पढ़े: Rajasthan: दलित छात्र को पीटने के आरोप में ABVP कार्यकर्ताओं पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा
आज भी दलित और आदिवासी समुदाय (Dalits and tribals Community) असमानता के अभाव में जी रहे हैं। वे समाज से अलग-थलग हैं। आधुनिकीकरण के बावजूद, दलित बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और उन्हें गुज़ारा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जमीनी सच्चाई क्या है ये किसी को नहीं मालूम है। फिर भी, कुछ दलित संगठन (Dalit organizations) दलितों के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं।
ऐसी ही एक खबर बिहार के मधुबनी से सामने आई है। जहाँ, पटना स्थित बिहार विधान परिषद सभागार में राष्ट्रीय दलित एवं आदिवासी संगठन महासंघ के तत्वावधान में आयोजित पाटलिपुत्र दलित सम्मेलन (Pataliputra Dalit Conference) बिहार (Bihar) विधान परिषद सभागार में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में दलितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। दलित और आदिवासी समुदायों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और समाज में उन्हें भी समानता क अधिकार और रोजगार मिले ताकि वो भी स्कूल में पढ़ सके और आगे बढे।
और पढ़े: पुलिस की कार्रवाई पर माकपा का कड़ा रुख, थाना प्रभारी को तुरंत सस्पेंड करने की मांग
दलित-आदिवासी हितैषी को मिला विशेष सम्मान
वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भारती (National President Ashok Bharti) एवं प्रदेश संयोजक संजय माही (State Convener Sanjay Mahi) ने बिहार में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया। मधुबनी जिले (Madhubani district) के बहुजन बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष बलराम पासवान को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने मधुबनी ज़िले में दलितों और आदिवासियों (Dalits and tribals) के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने और बहुजन समाज (Bahujan Samaj) में निरंतर जागरूकता लाने के लिए पासवान (Paswan) के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी उपस्थित थे।