Etawah crime news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहाँ 80 साल के दलित गाँव प्रधान को दबंग युवक ने मामूली सी बात के पीछे से ऐसा धक्का दिया की बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: दलित युवक को प्रताड़ित करने और पीटने के आरोप में 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, टीआई निलंबित
मामूली विवाद में बुजुर्ग दलित की जान चली गई
भारत में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर रोज दलित उत्पीड़न की तमाम ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिन्हें सुनकर आप भी कांप उठेंगे…दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ ग्राम प्रधान 80 साल के शंभू दयाल वाल्मीकि को दबंग ने इतनी ज़ोर से धक्का दिया कि उनकी मौत हो गई. आरोपी दबंग का नाम मुकेश यादव है. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि और दबंग मुकेश यादव के बीच कहासुनी हुई थी. मुकेश पंचायत में हुए काम को लेकर ग्राम प्रधान से बहस करने लगा. इसी दौरान उसने बुजुर्ग ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
और पढ़े: छतरपुर में दलित और आदिवासी सरपंचों की ग्राम पंचायतों में 50:50 फॉर्मूला
दलित बुजुर्ग के साथ मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति मुकेश यादव मृतक शंभू दयाल वाल्मीकि से अपने घर में शौचालय बनवाने की मांग कर रहा था. तभी ग्राम प्रधान ने उससे कहा कि इस बार उसके लिए शौचालय बनवाने की अनुमति दे दी जाएगी. फिर वह बहस करने लगा और बहस इतनी बढ़ गई कि मुकेश ने बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित करने लगा. इसी बीच मनोज यादव ने ग्राम प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि को धक्का दे दिया. धक्का काफी जोरदार था. ऐसे में वह बुरी तरह गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जहाँ मौके पर पहुची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दलित बुजुर्ग ग्राम प्रधान के शव के शव को हिरासत में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही स्थनीय पुलिस प्रभारी और अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया जरा सी बाद पर दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ा की आरोपी मुकेश यादव ने मृतक को जोरदार धक्का मार दिया वही आरोपी गिरफ्त में फिलहाल मामले की जाँच चल रही है जल्द ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई जिसके बाद आगे की करवाई कर आरोपी मुकेश को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.