Jaunpur: हाल ही में उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दलित छात्र को अगवा कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा, उसे जमीन पर थूकने के लिए मजबूर किया और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तो चलिए इस लेख में आपको पूरा मामला बताते हैं।
और पढ़े: Andhra Pradesh: गांव में दलितों का बहिष्कार, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते दो दिन पहले जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रहे नाबालिग दलित छात्र और उसके दोस्त को आठ से दस बाइक सवार युवकों ने जबरन अगवा कर लिया। आरोपी दोनों को सुनसान जगह पर ले गए और कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। बंद कमरे में नाबालिग दलित छात्र के साथ बेरहमी से दरिंदगी की गई। जिसके बाद आरोपियों ने नाबालिग दलित छात्र जमीन पर थूकने को कहा और फिर थूक चाटने को कहा।
इस दौरान आरोपी ने अपने फोन से पीड़ित का वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने दलित छात्र को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली भी दी। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पिता को जैसे ही अपने बेटे के अपहरण की जानकारी मिली तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।