दलित युवती का यौनशोषण, गर्भवती होने पर 60 साल के शख्स ने किया अपनाने से इनकार

Dalit Minor girl raped
Source: Google

Assaulted with Dalit girl: हाल ही में झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले के धुरकी (Dhurki) थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक 60 साल के बुड्ढ़े व्यक्ति ने 21 साल की एक दलित युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और जब वो गर्भवती हुई और प्रसव पीड़ा के समय उसने आरोपी से मदद मांगी तो उसने बच्चे को अपनाने से मना कर दिया. वही पुलिस मामले के जाँच कर रही हैं. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: दलित और राजपूत समुदाय के बीच हिंसक झड़प, भीम आर्मी के पहुंचने से बढ़ा विवाद

दलित युवती ने एक बच्ची को जन्म

दलित महिलाओं के साथ आए दिन अप्राकृतिक घटनाएँ होती रहती हैं. कभी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर, तो कभी शादी का झूठा वादा करके शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है. ऐसा ही दैनिक जागराण में छपी खबर के अनुसार, झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में एक दलित युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई. पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले 60 वर्षीय यमुना प्रसाद जायसवाल ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई.

और पढ़े: Sonbhadra: कमरे में बंद कर दलित छात्रा को पीटा, फोटो वायरल करने की दी धमकी

शादी का वादा करके फंसाया

युवती के अनुसार, यमुना प्रसाद जायसवाल ने पिछले एक साल से उसके साथ संबंध बनाए थे. जब उसने और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया. लेकिन, जब युवती गर्भवती हुई और प्रसव पीड़ा होने पर उसने यमुना प्रसाद जायसवाल से मदद मांगी, तो उसने अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद, पीड़िता ने अपने परिवार के साथ धुरकी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जिसक बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

इसके अलवा मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान ने कहा कि पीड़िता, जो एक दलित परिवार की लड़की है, उसको न्याय जरुर मिलना चाहिए. वही इस मामले में थाना प्रभारी (Police station incharge) जनार्दन राउत ने कहा कि पीड़िता की ओर से पुलिस को अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *